Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Mar 3, 2021 | 9:11 PM
543
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/ कुशीनगर । 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही देश के सर्वमान्य नेता नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस मुक्त भारत का संकल्प लिया है। इसमें काफी हद तक सफलता भी मिल चुकी है। देश में शेष बची कांग्रेस को खत्म करने के लिए इस दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ही पर्याप्त हैं। यह कहना है वरिष्ठ पत्रकार व भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के मीडिया प्रभारी डॉ बच्चा पांडेय नवीन का। पंचायत चुनाव की तैयारी बैठक में भाग लेने पडरौना आए डॉ पांडेय पत्रकारों से मुखातिब थे। देश में आपातकाल लगाने के निर्णय को गलत बताने वाले राहुल गांधी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देर से ही सही पर कांग्रेस के किसी नेता ने आपातकाल के रूप में लोकतंत्र विरोधी कृत्य करने की गलती को स्वीकार किया है। अब देश के सामने काग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया है। मीडिया प्रभारी ने राहुल गांधी द्वारा हाल ही में दिए गए तीन बयानों पर काग्रेस को घेरा। कहा कि राहुल गांधी ने केरल में मछुआरों के बीच केंद्र में मत्स्य मंत्रालय बनाने की मांग कर डाली। जबकि राजग एक की सरकार में ही मत्स्य बन चुका है। केरल में ही राहुल गांधी ने उत्तर भारतीयों को सतही समझ वाला बता डाला। अब आपातकाल के मुद्दे पर राहुल गांधी की स्वीकारोक्ति से काग्रेस मुक्त भारत का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संकल्प आसान हो गया है। पंचायत चुनाव से जुड़े सवाल पर मीडिया प्रभारी ने कहा कि भाजपा का ध्येय सबका साथ, सबका विकास करके सबका विश्वास प्राप्त करना है। लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जनता ने भाजपा के प्रति अपना विश्वास जताया है। पंचायत चुनाव में भी भाजपा को जनता का विश्वास और आशीर्वाद मिलेगा। गुजरात की तरह प्रदेश में भी गांव से लेकर जिला पंचायत तक कमल खिलेगा।
Topics: पड़रौना