Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 14, 2021 | 5:26 PM
658
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर | आल इंडिया तृणमूल कांग्रेस पार्टी की नेंता सुजाता मण्डल खान द्वारा पश्चिम बंगाल के अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों पर किए गए अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी कुशीनगर जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द मिश्र के नेतृत्व में भाजपाइयों नें जिलाधिकारी को शिकायती ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।
राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल में अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों को भिखारी कहकर अपमानित करने वाला तृणमूल कांग्रेस की नेता का बयान घोर आपत्तिजनक है।यह निंदनीय बयान पश्चिम बंगाल के सभी अनुसूचित जाति के लोगों को इरादतन अपमानित करने वाला है। हमारे देश के संविधान में देश के सभी नागरिकों के लिए सामाजिक एवं आर्थिक न्याय, अवसरों में समानता और व्यक्ति की गरिमा व सम्मान की रक्षा का भावना अंतर्निहित है। संविधान के अनुच्छेद 46 के अनुसार राज्य समाज के कमजोर वर्गों में शैक्षणिक और आर्थिक हितों विशेषतः अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों का विशेष ध्यान रखेगा और उन्हें सामाजिक न्याय एवं सभी प्रकार के शोषण से संरक्षित कर रखेगा। हमारा संविधान यह संरक्षण देता है कि किसी को अपमानित नहीं किया जा सके। तृणमूल कांग्रेस की नेता द्वारा अनुसूचित समुदाय के लोगों को भिखारी कहा जाना आईपीसी के कई प्रावधानों का उल्लंघन करता है। तृणमूल कांग्रेस की नेता सुजाता मंडल खान द्वारा दिया गया ऐसा आपत्तिजनक तथा अपमानित करने वाला बयान बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा रखे गए लोकतंत्र व गणराज्य की परिकल्पना के खिलाफ है।
इस अवसर पर जिला महामंत्री संतोष दत्त राय, जिला उपाध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष लल्लन मिश्र व जयप्रकाश शाही, जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनंद कार्यालय मंत्री मार्कंडेय दुबे ,जिला मंत्री विवेकानंद शुक्ला, बलराम यादव सहित राधेश्याम दीक्षित ,मार्कंडेय शाही, हेमंत कुमार मिश्रा, विपुल श्रीवास्तव ,अमित खारवार, शिव गोविंद, प्रदीप कुमार पांण्डेय,मनीष चौधरी, भोला मिश्रा ,अशोक यादव, कृष्ण मोहन मिश्रा ,गोविंद सहित दर्जनों कार्यकर्ता कोविड 19 गाइडलाईन का पालन करते हुए उपस्थित रहे।
Topics: पड़रौना