News Addaa WhatsApp Group link Banner

पडरौना: शासन की मंशा और शासनादेश को ठेंगा दिखा रहे हैं एडीओ पंचायत पडरौना-मैनेजर सिंह

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Mar 26, 2021 | 7:55 AM
677 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

पडरौना: शासन की मंशा और शासनादेश को ठेंगा दिखा रहे हैं एडीओ पंचायत पडरौना-मैनेजर सिंह
News Addaa WhatsApp Group Link

पडरौना | एडीओ पंचायत पडरौना मैनेजर सिंह लगातार विवादों में रहते हैं। नया मामला क्षेत्र पंचायत सदस्य संख्या 102 रहसू खुदरा का है।उक्त गांव की क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती लाल बीवी देवी ने एडीओ पंचायत श्री सिंह के द्वारा क्षेत्र पंचायत के परिसीमन में गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि एडीओ पंचायत के द्वारा शासन की मंशा तथा शासनादेश को ठेंगा दिखाने का काम किया गया है।उन्होंने बताया कि 2015 में जब वह क्षेत्र पंचायत का चुनाव लड़ी थी तो ग्राम पंचायत रहसू खुदरा के सभी 11 वार्डों को मिलाकर क्षेत्र पंचायत संख्या 131का गठन किया गया था।और वह वहाँ से निर्वाचित हुई थी। 2021 में जब परिसीमन जारी हुआ तो भी परिसीमन में ग्राम पंचायत रहसू खुदरा के सभी 11 वार्डो को मिलाकर क्षेत्र पंचायत संख्या 102 का गठन किया गया।परंतु आरक्षण की सूची में क्षेत्र पंचायत संख्या 102 के साथ ग्राम पंचायत साड़ी खुर्द का वार्ड संख्या 1 से लेकर 4 तक जोड़ दिया गया है,जो कि किसी भी दशा में न्याय संगत नहीं है।क्योंकि ग्राम पंचायत साड़ी खुर्द की सीमाएं कहीं से भी रहसु खुदरा से नहीं मिलती।जबकि उक्त ग्राम पंचायत से सिधुवा बांगर तथा ग्राम पंचायत साड़ी बुजुर्ग एवं ग्राम पंचायत बेलही तथा ग्राम पंचायत टडवा की सीमाएं मिलती हैं।जिस गांव के वार्डो को जोड़ा गया है वह ग्राम पंचायत रहसू खुदरा से लगभग 3 किलोमीटर दूर है,जबकि बीच में ग्राम पंचायत सिंधुवा बांगर भाठ और ग्राम पंचायत साढ़ी बुजुर्ग आते हैं।उक्त शिकायत एडीओ पंचायत से करने के बाद उन्होंने बताया की परिसीमन के निस्तारण की सीमा खत्म हो गई है।ग्राम वासियों ने प्रश्न किया कि जब मेरे गांव से कोई आपत्ति दाखिल ही नहीं था तो पहले परिसीमन को किन परिस्थितियों में बदला गया। और बदलने के उपरांत ग्रामीणों को इस बात की सूचना क्यों नहीं दी गई। इस बात को लेकर ग्रामीणों ने प्रभारी मंत्री कुशीनगर मुकुट बिहारी वर्मा को प्रार्थना पत्र देकर परिसीमन को ठीक करवाने तथा जांच कर संबंधित दोषी के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की मांग की, साथ ही साथ क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती लाल बीवी देवी के साथ ग्रामीणों ने विधायक कुशीनगर रजनीकांत मणि त्रिपाठी से भेंट कर एडीओ पंचायत द्वारा की गई गड़बड़ी से अवगत कराया एवं जिलाधिकारी महोदय को भी इस आशय का एक प्रार्थना पत्र देकर जांच कर परिसीमन को ठीक करते हुए संबंधित के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की मांग की है।इन सभी ने उम्मीद जाहिर की है कि जिलाधिकारी कुशीनगर एसराज लिंगम के द्वारा उचित न्याय संगत कार्रवाई की जाएगी।इस अवसर पर सुरेंद्र मिश्र,रविंद्र नाथ,अवध बिहारी,अतुल भट्ट,दिवाकर मिश्र,शंभू मिश्र,मुन्ना मिश्रा,विनय मिश्र एवं अजय भट्ट सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

आज की हॉट खबर- जमीन विवाद में खूनी संघर्ष : बीस वर्षीय युवक की...

Topics: पड़रौना

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking