●विक्रमगढ़ में संकट कालीन सुरक्षा पर अधिकारियों का मार्गदर्शन.।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
पालघर.। समूचें महाराष्ट्र में पाईपलाईन के जरिए प्राकृतिक गैस पहुँचाने वाली गेल (इंडिया) लिमिटेड महाराष्ट्र क्षेत्र मुंबई की ओर से एटीपीएल चेनेज 8.975 किमी. पर जिले के विक्रमगढ. तालुका अंतर्गत ब्राह्मणपाडा में आपातकालीन परिस्थितियों में गैस पाईपलाईन में रिसाव के मद्देनजर विगत 23 मार्च बुधवार को गेल के वरिष्ठ अधिकारियों के निगरानी में आँफ साईट माँक र्ड्रिल का आयोजन संपन्न हुआ.।
गेल (इंडिया) लि.के उच्चाधिकारियों के मुताबिक माँक र्ड्रिल करने का सही मायने में अर्थ यह है कि प्राकृतिक गैस पाईपलाईन गुजरने वाली क्षेत्रों में जनजागृति के साथ लोगों में किसी भी तरह का भ्रम पैदा न हो इसके लिए संकट के समय सावधानियां व बचाव कैसे हो उसका अभ्यास आम लोगों के समक्ष किया जाता है।
जिसमें सुरक्षा के मद्देनजर प्राथमिक उपचार की पूर्व तैयारी,बिना घबराहट कोई लापरवाही पैदा न हो यह शामिल है।
गेल की ओर से आयोजित माँक र्ड्रिल क्रार्यक्रम में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विवेकानंद कदम,विक्रमगढ़ प्रभारी निवासी नायब तहसीलदार रवि बेलापुरे,उपप्रादेशिक अधिकारी एमपीसीबी विरेंद्र सिंह,तालुका आरोग्य अधिकारी डाँ.संदीप निंबालकर,कोसाबाद सरपंच दीपक पड़वाले,पालघर नगरपरिषद के अग्निशमन दल अधिकारी आनंद सावंत,मनोर तथा विक्रमगढ के पुलिस अधिकारी, एंबुलेंस के अलावें
गेल (इंडिया) के डीजीएम साईट इंसिडेंट टी.के.गायकवाड़,पी.फिरके, डीजीएम फायर एंड सेफ्टी ए.डब्लयू .कुरेकर,एस.एम.कल्पना प्रधान,टी.सी.बिविन राजेश, दयानंद वडे,मुकेश ए.तलखंडे समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।