पालघर.।विजयदशमी का सुअवसर तथा बहुजन विकास अघाड़ी के पालघर जिला उपाध्यक्ष विश्वनाथ विष्णु घरत के 48 वें जन्मवर्षगांठ पर औद्योगिक शहर बोईसर स्थित यश पद्मा बविआ कार्यालय पर बहुजन विकास अघाड़ी की ओर से आँखों के बिमारियों का निःशुल्क जांच शिविर तथा जरुरतमंद परिवारों के लगभग 500 बच्चों को शुक्रवार को रेडिमेड कपड़ों का वितरण के साथ संयुक्त रुप से हजारों लोगों को दोपहर का स्नेहममिलन भोजन परोसा गया।
इस अवसर पर बहुजन विकास अघाड़ी के बोईसर विधानसभा के विधायक राजेश पाटील विशिष्ट अतिथि के रुप में कार्यकर्ताओं की ओर से आयोजित जिला उपाध्यक्ष घरत के जन्मवर्षगांठ पर कार्यक्रम का प्रमुख हिस्सा बनते कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया।
बविआ कार्यकर्ताओं की ओर से आयोजित कार्यक्रम में स्नेहममिलन से प्रफुल्लित विश्वनाथ विष्णु घरत ने पत्रकारों का कार्यक्रम की शोभा बढाने हेतु पहुँचने पर आभार जताते कहा कि पार्टी और मेरा ध्येय सिर्फ यही है कि लोगों की समस्याओं कैसे निपटारा किया जा सके तथा जरुरतमंदों तक जरूरी मदद कैसे पहुचाया जाय.।बविआ आगे भी ऐसे कार्यकर्मों के जरिये आम लोगों से जुड़ने तथा उनके समस्याओं से मुखातिब होकर सहयोग की हर मुमकिन कोशिश जारी रखेगी।
इस अवसर पर बहुजन विकास आघाड़ी के वरिष्ठ नेता प्रभाकर बिचारे,पालघर जिलापरिषद सदस्य भावना बिचारे, पंचायत समिति सदस्य अनिर रावते, विनोद भवर,ईकरार अहमद सिद्दीकी,जिलेदार वर्मा,सुधीर माने,अजमत अली,संजय बारी,राहुल शर्मा, शुभम चौबै, नितिन चौधरी ,सरावली अवधनगर गट क्रमाँक 83 से पंचायत समिति प्रत्याशी रही जुली संजय बारी समेत सैकड़ों पुरुष व महिला पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे.।