News Addaa WhatsApp Group link Banner

पालघर●ओस्तवाल उत्सव महिला मंडल की ओर से मनाई गयी बाबा श्याम के दिव्य दरबार संग फागोत्सव.।

Omprakash Dwivedi

Reported By:
Published on: Mar 3, 2023 | 8:35 PM
1363 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

पालघर●ओस्तवाल उत्सव महिला मंडल की ओर से मनाई गयी बाबा श्याम के दिव्य दरबार संग फागोत्सव.।
News Addaa WhatsApp Group Link

●हारा हूँ भी बाबा पर तूझपे भरोसा है..
●दिव्य दरबार,अत्तर फुहार,भजन संध्या महाप्रसाद संग संपन्न.।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
पालघर.। औद्योगिक शहर बोईसर स्थित श्याम भक्तों वृंदो के लिए फिर से फाल्गुन के रंग बाबा श्याम के संग के बैनर तले खाटूश्यामजी का दिव्य दरबार,अखंड ज्योत,फुलों की होली, अत्तर फुहार,भजन संध्या के साथ महाप्रसाद का भव्य आयोजन हारे का सहारा बाबा-श्याम हमारा परिवार द्वारा गुरुवार, 02 मार्च 23 की शाम श्याम भक्तों की ओर से ओस्तवाल उत्सव महिला मंडल सांस्कृतिक एवं सेवाभावी संस्था के सौजन्य से रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ.।


ओस्तवाल उत्सव महिला मंडल बोईसर द्वारा गुरुवार को आयोजित सायं 5.00 बजे से 9.00 बजे तक भजन संध्या कार्यक्रम के लिए मुंबई से पहुंचे भजन सम्राट कुंदन मिश्रा के मुक्त कंठो से भजनों की गंगा बहाते खचाखच भरें बालाजी होटल एंड बैंक्वेट हाँल,पृथ्वी हास्पिटल के पास तारापुर एमआयडीसी में आयोजित की गयी.।


कार्यक्रम में भजन संध्या के दौरान भजन सम्राट कुंदन मिश्रा द्वारा गाये भजन ‘हारा हूँ बाबा पर तूझपे भरोसा है…।पर श्याम के भक्त भावविह्वल हो बरबस हाथों को उपर किये झुम उठे.।


ओस्तवाल उत्सव महिला मंडल बोईसर की ओर से कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति दर्ज कराने पधारे मेर्सस योगेश डाईस्टफ के व्यवस्थापकीय संचालक राकेशजी पंसारी मार्गदर्शक बालाजी वैंक्वेट हाल के प्रमुख आर.के.मोदी, समाजसेवी सज्जन(लालाजी) गुप्ता अन्य सहयोगियों का कार्यक्रम के क्रियान्वयन और उत्सव का शोभा बढाने के लिए उत्सव महिला मंडल की सखी सहेलियों द्वारा समापन पर आभार जताया गया.।
औद्योगिक शहर बोईसर के बाबा खाटूश्यामजी के दिव्य दरबार,कन्हैया, राधा की झांकी उत्सव भजन संध्या, फाल्गुन के रंग कार्यक्रम में राजस्थानी संस्कृति एवं विरासत की पहचान को पुरस्कृत श्याम के भक्तों ने भक्ति भाव से देर रात तक खुब आनंद लेते हुए समापन से पूर्व महाआरती के उपरांत सपरिवार महाप्रसाद का भक्तों ने रसास्वादन किया.।

आज की हॉट खबर- सलेमगढ़ : 25 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत,...

Topics: पालघर न्यूज़

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking