◆विहिप -बजरंग दल की भव्य शोभायात्रा की तैयारियां हुई पूर्ण.।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
पालघर.।भगवान महादेव के ग्यारहवें रूद्रावतार श्री संकटमोचन हनुमान की जन्मोत्सव (जयंती) चैत्र शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को मनाया जाता है।
गत वर्षों की तरह प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव शनिवार 16 अप्रैल को औद्योगिक शहर बोईसर प. स्थित नावापूर रोड पर पानी टाँकी टीमा ग्राऊंड से सायं चार बजे भव्य शोभायात्रा विभिन्न प्रकार के झांकियों से संजे ऋषियों, मुनियों, संतो के सान्निध्य में करीब पांच किमी. की लंबी समूचें नगर भ्रमण करेगीं.।
हनुमान जन्मोत्सव की तैयारियों के बारे में “न्यूज अड्डा” से दूरभाष पर बातचीत करते बजरंग दल कार्यक्रम सह प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष कुछ रोचक झांकियां कौतूहल की केन्द्र रहेगी। शोभायात्रा टाकी नाका से अवधनगर के रास्ते मधुर रेस्टोरेंट, ठाकूर काम्प्लेक्स,यशवंत श्रृष्टि,आर-5 प्लेसमेंट होते हुए न्यू वृजवासी नाका के रास्ते बोईसर रेलवे स्टेशन होते हुए देर शाम सर्कस ग्राऊंड डीजय नगर पर पुनः महाआरती एवं श्रीराम खिचड़ी के प्रसाद ग्रहण करने के उपरांत विश्राम होगा.। समूचें जिले से कार्यकर्ताओं समेत महिलाओं का बड़ा जत्था इस शोभायात्रा में विशेष तरह के परिधान में आगे रहेगा। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में विहीप के राष्ट्रीय सह प्रवक्ता व कोंकण प्रांत के सहमंत्री राज नायर उपस्थित रहेंगे.।
कार्यक्रम का आयोजन बजरंग दल के जिला संयोजक चंदन सिंह एवं विहिप के बोईसर प्रखंड प्रमुख एस.पी.सिंह के मार्गदर्शन में किया जा रहा हैं।
जिसमें पहले हनुमानजी की पूजन अभिषेक महाआरती एवं सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ से भव्य यात्रा का विधिवत शुभारम्भ होगा।