Reported By: Omprakash Dwivedi
Published on: Nov 28, 2020 | 8:37 PM
1277
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पालघर। कोविड-19 के बढते प्रार्दुभाव के मद्देनजर पश्चिम रेलवे से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों खाशकर दिल्ली, राजस्थान, गुजरात ओर गोवा की ओर से दहाणु,बोईसर, पालघर, वसई रेलवे स्टेशनों पर पहुचने वाले रेलप्रवाशियों के कोविड टेस्ट ऐहतियातन कराये जाने के दिशा निर्देश पर मौजूदा स्थिति का जायजा लेने के लिए पालघर के जिलाधिकारी डाँ.माणिक गुरसल ने अधिनस्थों समेत शनिवार को प्रमुख स्टेशनों के रखरखाव व तैयारियों की समीक्षा दौरा किया।
जिलाधिकारी पालघर के साथ कोविड संक्रमण को लेकर चलाये जा रहे सुरक्षा इ़ंतजामों और टेस्टिंग के साथ फेसमास्क, सेनेट्राईजेशन व सामाजिक दुरी मुख्यतः प्रमुख पहलुओं पर चर्चा के लिए अधिनस्थों की टीम में उपजिलाधिकारी, प्रांत अधिकारी खंडविकास अधिकारी का समावेश रहा।
पश्चिम रेलवे के बोईसर स्टेशन पर पालघर जिलाधिकारी को स्टेशन अधिक्षक सुरेंद्र डी.रजक के अलावे स्टेशन के कर्मचारी, सुरक्षा कर्मी के साथ बोईसर ग्रामपंचायत के ग्रामविकास अधिकारी कमलेश संखे ,बोईसर सरपंच वैशाली अ.बाबर,उप सरपंच देविका मोरे, शिवसेना के बोईसर विधानसभा संगठक व ग्राम पंचायत सदस्य निलम संखे, अतुल देसाई,जिलापरिषद सदस्य महेंद्र भोणे,पंचायत समिति सदस्य अजय दिवे ने जिलाधिकारी पालघर द्वारा रेलवे स्टेशनों के समीक्षा के दौरान उनके द्वारा सुझाये गये सलाहों को गंभीरता से सुना एवं अन्य जरूरी चर्चाएं की।
Topics: पालघर न्यूज़ बोईसर न्यूज़