पालघर। कोरोना प्रादुर्भाव के रोकथाम के लिए प्रभावी कोविड वैक्सीनेशन की डोज टीकाकरण के लिए भरपूर मात्रा में उपलब्ध हो गया है। जो पुरी तरह सुरक्षित और कारगर भी है। इसके लिए जनजागृति की आवश्यकता है।
उक्त बातें जिला नियोजन समिति सभागृह जिलाधिकारी कार्यालय पालघर में तमाम धर्मगुरुओं की बुलाई गयी बैठक के दौरान बुधवार को जिलाधिकारी डाँ.माणिक गुरसल ने इस मुहिम को जनजागृति का रुप देते धर्मगुरुओं को इस बिमारी से निजात दिलाने के लिए सर्वसमाज से आह्वान करने की गुजारिश करते हुए कहीं।
जिलाधिकारी डाँ.माणिक गुरसल ने धर्मगुरुओं को बताया कि कोरोना के प्रार्दुभाव के रोकथाम व मृत्युदर कम करने हेतु कोविड वैक्सीनेशन का डोज नितांत आवश्यक है। इसके लिए सर्वसमाज को जागरूक करना बड़ा महत्वपूर्ण कर्तव्य है। समाज के हित में जिम्मेदारी के साथ आप सभी प्रशासन एवं सभ्य समाज के हित में जरूर सहयोग करेंगे ऐसे उम्मीद की जाती है।
बैठक में अपर पुलिस अधिक्षक प्रकाश गायकवाड़, निवासी उपजिलाधिकारी डाँ. किरण महाजन, एवं सर्वसमाज के दर्जनों से अधिक धर्मगुरु भी उपस्थित रहे।