Reported By: Omprakash Dwivedi
Published on: Mar 21, 2021 | 8:07 PM
713
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
●आरोग्य कर्मी,फ्रटलाईन योद्धा व वरिष्ठ नागरिक हुए शरीक।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
पालघर। जिले में कोरोना के प्रार्दुभाव को ब्रेक लगाने के लिए निजात की गयी कोविड वैक्सिनेशन का अबतक हेल्थकेयर वर्कर,फ्रंटलाइन वर्कर समेत 45 वर्ष से अधिक 60वर्ष तथा वरिष्ठ नागरिकों की कुल मिलाकर संख्या 75472 लोगों को कोविड वैक्सिनेशन का पहले और दुसरे चरण के डोज का लाभ पहुँच चुका है।
शासन की ओर से जारी आँकड़ों पर तफसील से नजर डालेगें तो पालघर जिले में आरोग्य कर्मियों को पहला डोज 20734 व दुसरा डोज 11397 तथा फ्रंटलाइन योद्धाओं में पहला डोज 11877 व दुसरा डोज 2723 तथा 45 से 60 वर्ष के बीच आने वाले नागरिकों में पहला डोज 6117 तथा 60 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले वरिष्ठ नागरिकों में पहला डोज का 22624 जनों में कोविड वैक्सिनेशन का टीकाकरण 20.03.21 तक हो चुका है।
एक जानकारी के मुताबिक सिर्फ शनिवार 20.03.21 के आकड़ों पर नजर दौड़ायेंगे तो कुल 1176 लोगों ने टीकाकरण कराया। जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों में पहला डोज 79 व दुसरा डोज 78 और फ्रंटलाइन योद्धाओं में पहला डोज 51 व दुसरा डोज 272 तथा 45 से 60 वर्ष के बीच के नागरिकों में पहला डोज 289 के अलावे 60 वर्ष से उपर वरिष्ठ नागरिकों में 977 लोगों को कोविड वैक्सीनेशन का टीकाकरण किया गया हैं।
Topics: पालघर न्यूज़ ब्रेकिंग न्यूज़