Reported By: Omprakash Dwivedi
Published on: Jan 23, 2021 | 7:40 PM
873
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पालघर।जनपद के लोकप्रिय सांसद राजेंद्र गावित ने जिले के होलसेल व फुटकर व्यापारियों को भरोसा दिलाया है कि जल्दी ही मार्च महीने तक जिला मुख्यालय पर अन्न व औषधि विभाग का कार्यालय कार्य करना शुरू कर देगा। इसके लिए आ रहे तमाम गतिरोधों को समय रहते हल कर लिया जायेगा।
सांसद राजेंद्र गावित ने जिला मुख्यालय पर पालघर किराना माल होलसेल व फुटकर व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बुलाई गयी बैठक में उनके अड़चनों को दुर करने का पूरा भरोसा दिलाते हुए कहा कि अकारण व्यापरियों को परेशान नही किया जाना चाहिए। सांसद ने इसके लिए व्यापरिक वर्ग को भी अन्न व औषधि प्रशासन के नियमों के अंर्तगत ही कार्य करने का सलाह भी दिया।
व्यापारियों के लिए नये लाईसेंस, पुराने लाईसेंस के नवीनीकरण डिजिटल प्लेटफार्म पर सभी दस्तावेजों के मार्फत सवा महिने में आँनलाईन करने के साथ गोडाउन लाईसेंस की शुल्क सहित एक से अधिक गोडाउन के लिए शर्तों की जानकारी समेत दुकानों की स्वचछता को लेकर बैठक में अन्न व औषधि प्रशासन समेत स़ांसद के साथ चर्चा संपन्न हुई।
बैठक के दौरानऔषधि निरीक्षण मनिष चौधरी, योगेंद्र पोल,अन्न सुरक्षा अधिकारी दत्तात्रेय सालुंके,प्रवीण सूर्यवंशी,शिवसेना लोकसभा समन्वयक केदार काले, व्यापारी एशोसिएशन के भगवान जैन,सावाराम चौधरी, हितेन शहा,विनोद जैन समेत अनेक व्यापारी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Topics: पालघर न्यूज़ बोईसर न्यूज़