●2 सौ बेड की कोविड केयर सेंटर शुरु करें:-संजय ज.पाटिल।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
पालघर।वैश्विक महामारी कोरोना की लहर और आगे कहर नही बने इसके लिए राज्य सरकार और जिलाप्रशासन हर संभव जरूरी कदम के साथ लोगों की सुरक्षा हेतु कड़े कदम उठाने पर मजबूर हो गये है।
कोरोना संक्रमण के बेतहाशा वृद्धि के फलस्वरूप अस्पतालों में सुविधाओं का आभाव सा बना हुआ है। कारण कि संक्रमितों के लिहाज से बेडों,आँक्सीजन सिलेंडर समेत अन्य जीवन रक्षक उपकरणों की कमी से परेशानियों का सबब बना हुआ है। हालांकि प्रशासन इस मुश्किल दौर में भी हर जरूरी जीवन उपयोगी सामग्रियों की कमी पुरा करने के लिए ऐड़ी चोटी किये हुए है।
पालघर जिले क्या ? एशिया का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र तारापुर में कार्यरत कामगारों की माली हालात को लेकर चिंताग्रस्त शिवशक्ति सामाजिक संगठना अध्यक्ष व कामगार नेता तथा सामाजिक कार्यकर्ता संजय ज.पाटिल ने तारापुर इ़ंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग एशोसिएशन (टीमा),एमआयडीसी तारापुर को लिखे मांग पत्र के हवाले से अबिलंब कोरोना के बढते प्रार्दुभाव के मद्देनजर कामगारों तथा स्थानिकों की जीवन रक्षा के लिए 2 सौ बेडों की कोविड केयर सेंटर शुरू कराने का दरख्वास्त किया है।जिससे उनके परिजनों का इस महामारी के बीच गिरता आत्मबल को राहत की सांस मिल सके।