Reported By: Omprakash Dwivedi
Published on: Feb 25, 2021 | 8:34 PM
1501
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पालघर। राज्य में कोरोना के बढते प्रभाव को लेकर प्रशासन पुरी तरह चाक चौबंद तैयारियों में लगा हुआ है। प्रशासन किसी भी तरह के लापरवाही पर सख्ती से पेश होने के लिए कृतसंकल्पितहै। कोविड-19 के संक्रमण के खतरे को टालने के लिए सावधानी बरतनी बेहद जरूरी मानते हुए पालघर जिला प्रशासन ने बड़े फैसले लेने शुरू कर दिये है।
पालघर जिलादंडाधिकारी डाँ.मणिक गुरसल की ओर से अपर जिलादंडाधिकारी पालघर सुरेंद्र नवले ने आज गुरुवार को जारी किये अध्यादेश में सार्वजनिक स्थानों पर भीड़भाड़ को नियंत्रण करने के लिए अब पालघर तहसील के सभी साप्ताहिक बाजारों को आगले आदेश तक के लिए बंद किये जाने का निर्णय अग्रसारित किया है।
अपर जिलादंडाधिकारी पालघर की ओर से जारी सभी संबंधित विभागों के लिये एडवाइजरी में बताया गया है कि पालघर तहसील के पालघर,सफाले,मनोर तथा बोईसर में लगने वाले साप्ताहिक बजारों पर अग्रिम आदेश तक कोविड से बचाव के लिए पाबंदी जारी रखा जायेगा।
जिला प्रशासन के आदेश की अवहेलना पर न्यायोचित कारवाई की जा सकती है।
बोईसर ग्रामपंचायत के सरपंच कु.वैशाली अ.बाबर और ग्रामसेवक कमलेश संखे ने औद्योगिक शहर बोईसर वासियों से शुक्रवार को साप्ताहिक बाजार पर जारी पाबंदी में सहयोग करते हुए खरीददारी से परहेज़ करने का आग्रह किया है।
Topics: पालघर न्यूज़ बोईसर न्यूज़