Reported By: Omprakash Dwivedi
Published on: Apr 12, 2021 | 8:35 PM
1124
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पालघर। समूचें राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमितों की संख्या को लेकर चल रही चिंता एवं उनके ईलाज में किसी भी तरह से कोई कमी न रहे। इसके लिए हर संभव प्रशासनिक कोशिशें शुरू है। कोरोना संक्रमितों को खून की कमी न रहे इसके लिए पालघर पुलिस अधिक्षक दत्तात्रेय शिंदे, अपर पुलिस अधिक्षक प्रकाश गायकवाड़ समेत उप पुलिस अधिक्षक पालघर प्रशांत परदेशी,उप पुलिस अधिक्षक बोईसर विश्वास वलवी,उप पुलिस अधिक्षक जह्वार शैलेश काले,उप पुलिस अधिक्षक डहाणू धनाजी नलावड़े ,पुलिस उपाधीक्षक गृह विकास नाईक के मार्गदर्शन में पतंगशहा कुटीर रुग्णालय रक्तपेटी जह्वार व जे.जे.हास्पिटल मुंबई के सौजन्य से जिले के चार क्षेत्रों में लगाये गये रक्तदान शिविरों में 1070 रक्तदाताओं ने कोरोना संक्रमितों की खून की कमी नही होने देने को लेकर रक्तदान शिविरों में हिस्सा लिया।
पालघर पुलिस द्वारा आयोजित रक्तदान शिविरों में स्वयं पुलिस अधिक्षक समेत तकरीबन 7 दर्जन पुलिसकर्मियों समेत बड़े तादाद में सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों, महिलाओं समेत आम जनों ने स्फूर्ति पूर्वक हिस्सा लिया।
उप पुलिस अधिक्षक पालघर के मार्गदर्शन व पालघर पुलिस द्वारा लायंस क्लब पालघर में आयोजित रक्तदान शिविर में 4अप्रैल को 202 लोगों ने रक्तदान किया।
उप पुलिस अधिक्षक बोईसर व बोईसर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक प्रदीप कसबे एवं अन्य थानों की ओर से बोईसर टीमा हाँल में आयोजित 6 अप्रैल को रक्तदान शिविर में 404 लोगों ने रक्तदान की।
उप पुलिस अधिक्षक डहाणू व डहाणू समेत अन्य थानों की ओर से 8 अप्रैल को आयोजित मसोली(डहाणू) के रक्तदान शिविर में 308 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
उप पुलिस अधिक्षक जह्वार एवं संबंधित थानों की ओर से 10 अप्रैल को वाडा में आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान 156 रक्तदाताओं ने कोरोना संक्रमितों की जान बचाने के लिए रक्तदान शिविरों में रक्तदान किया।
पुलिस अधिक्षक पालघर,अपर पुलिस अधिक्षक समेत सभी उप विभागीय पुलिस अधिकारियों ने तमाम थाना प्रभारियों उनके अधिनस्थ पुलिसकर्मियों समेत समाजिक संगठनों के लोगों, महिलाओं को रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए तहदिल से धन्यवाद किया है।
Topics: पालघर न्यूज़