Reported By: Omprakash Dwivedi
Published on: Feb 23, 2021 | 7:07 PM
1061
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पालघर। जिले के एक नरपिशाच बुजुर्ग द्वारा 4 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ जर्बदस्ती करने के मामले को संज्ञान में आते ही स्थानीय मनोर पुलिस ने मानवीय संवेदना को तार-तार करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के मनोर पुलिस स्टेशन अंर्तगत एक पूर्व संरपच(62) ने पास के रहने वाले परिवार की चार वर्ष की मासूम सी बच्ची को घर बुलाकर सोमवार को हैवानियत की हदें पार करने की कोशिश को उसकी माँ ने आँखों से देखते ही शोर शराबा शुरू कर दिया।
आदिवासी एकता मित्र मंडल पालघर जिलाध्यक्ष संतोष शि.जनाठे ने मामले को अमानवीय कृत मानते हुए पीड़िता के माँ के साथ फौरन घटना की सूचना मनोर थाने में देकर दोषी नरपिशाच पर कार्यवाही की मांग की है।
मनोर थाने में घटना के बावत अपराधिक धाराओं 376,अ,ब,पास्को तथा 12 के तहद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी दुष्कर्मी को हिरासत में लेकर आगे की जांच में जुट गयी है।
Topics: पालघर न्यूज़ ब्रेकिंग न्यूज़