Reported By: Omprakash Dwivedi
Published on: Sep 16, 2021 | 4:03 PM
1312
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पालघर.। जिले के बोईसर पुलिस ने देर रात गये दुकानों व घरों में चोरी की बरदात में शामिल दो ऐसे शातिर चोरों को धरा है जो चोरी को अंजाम देने से पूर्व उस जगह का बड़े चालाकी से पहले मुआइना करते थें। बोईसर पुलिस के सामने गुनाह कबूल कर चुके चोरों ने चोरी के कई मामले का खुलासा किया है।
प्राप्त समाचार के अनुसार बोईसर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुरेश कदम द्वारा आये दिन हो रहे चोरियों की घटनाओं को लेकर अधिनस्थों से कड़ी कारवाई की सख्त हिदायत के बाद पुलिस द्वारा तेजी से बरदातों को अंजाम देने वालों की तलाश शुरू हो गयी थी। जिसके फलस्वरूप बोईसर पुलिस स्टेशन के पुलिस उपनिरीक्षक शरद सुराडकर की टीम ने मुखबिरों के जरिए दो नौजवान शातिर चोरों को धरा है जिन्होंने पुलिस के सामने आधा दर्जन से उपर दुकानों और घरों में चोरी की बरदात करने का
जिम्मेदारी ली है।
पुलिस उपनिरीक्षक सुराडकर के साथ कड़ाई से पूछताछ में चोरी के बरदातों के बारे में राजफाश करते चोरों ने औद्योगिक शहर बोईसर के यशवंत श्रृष्टि ईलाके समेत महेन्द्रा पार्क के दुकानों ताला तोड़कर चोरी किये जाने का बात कबूला है।
बोईसर पुलिस द्वारा धरे गये शातिर चोरों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही शुरू की गयी तथा दोनों को अब जेल भेज दिया गया है।
Topics: पालघर न्यूज़