Reported By: Omprakash Dwivedi
Published on: Mar 29, 2021 | 12:48 AM
1659
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
●47 लोगों पर प्रशासनिक कारवाई।
पालघर। जिले में कोरोना के बढते खतरे के मद्देनजर आज रविवार रात 8.00 बजे से शुरू हुई रात के लिए निषेधाज्ञा की अहवेलना को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पहली बड़ी कारवाई की गयी है।
जिले के बोईसर पुलिस स्टेशन अंर्तगत आलेवाड़ी नांदगांव के समीप सांझ रिसोर्ट में जिलादंडाधिकारी पालघर डाँ. माणिक गुरसल और पुलिस अधिक्षक पालघर दत्तात्रेय शिंदे की अगुवाई में बोईसर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रदीप कसबे के दलबल के साथ मारे गये छापेमारी में 47 जन को धरे जाने के समाचार मिल रहे है।
प्रशासनिक दिशानिर्देशों की अहवेलना पर सख्ती बरतते जिले में आगे और भी कार्यवाही हो सकती है। इससे गुरेज नही किया जा सकता।
आम लोगों से प्रशासन की अपील रही है कि कोरोना को देखते हुए जारी गाईडलाईन के अनुसार ही जरूरी कार्यो को निपटाने की कोशिश होनी चाहिए।वरना जरूरत पड़ने पर प्रशासन दंडित भी कर सकता है।
Topics: पालघर न्यूज़ बोईसर न्यूज़