Reported By: Omprakash Dwivedi
Published on: Dec 9, 2021 | 8:16 PM
1881
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पालघर.। जिले के बोईसर थाना क्षेत्र के धोड़ीपूजा ईलाके से विगत सोमवार को लापता 5 वर्षीय मासूम आयुष बलराम नायक का पैर बांधा शव बुधवार को औद्योगिक परिक्षेत्र के रुचिरा बार समीप मेर्सस डबल कोला कंपनी के वाल कंपाउंड पास बने सड़क किनारे नाले से लोकल क्राईम ब्रांच के सहयोग से पुलिस ने बरामद कर लिया।
प्राप्त समाचार के अनुसार सोमवार 06.12.21 को दोपहर धोडीपूजा ईलाके के जिला परिषद मराठी पाठशाला के समीप से किराये के मकान में रह रहे एक 5 वर्षीय बालक आयुष बलराम नायक को लापता होने की जानकारी फरियादी अंजली बलराम नायक(35) मुल निवासी राज्य उड़ीसा द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गयी थीं।
बोईसर पुलिस ने मामले को संज्ञान में आने के बाद टीम बनाकर लोकल क्राईम ब्रांच के सहयोग से लापता बालक की तलाश शुरु कर रखी थीं। जिसके फलस्वरूप माना जाता है कि घबराहट में अपर्हता ने बच्चें को मार डाला एवं बाद में शव को औद्योगिक क्षेत्र में फेंक डाला। वहीं बच्चें के शव के पास से मिली एक छायाचित्र के सहारे जांच में जुटी लोकल क्राईम ब्रांच बोईसर युनिट के प्रभारी उपपुलिस निरीक्षक आशिष पाटिल ने बुधवार को देर रात फरियादी के पड़ोसी संदिग्ध एक 24 वर्षीय किरायेदार मुल निवासी झारखंड को कब्जे में लेकर जारी पुछताछ के दौरान संदिग्ध ने मासूम के अपहरण और बाद में हत्या की बात कबूल कर ली है।
मामलें की विशेष जांच कर रहे सहा.पुलिस अधिक्षक नित्यानंद झा आईपीएस द्वारा बोईसर पुलिस स्टेशन में दर्ज भादवि की धारा 302,201के तहद हत्यारोपी अपहर्ता के विरुद्ध आगे कारवाई के लिए न्यायालय से 5 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है।
उक्त पुलिसियां कारवाई पुलिस अधिक्षक दत्तात्रेय शिंदे के आदेशानुसार अपर पुलिस अधिक्षक प्रकाश गायकवाड़ के मार्गदर्शन में सहा.पुलिस अधिक्षक व उपविभागीय पुलिस अधिकारी बोईसर नित्यानंद झा,बोईसर पुलिस स्टेशन प्रभारी सुरेश कदम व एलसीबी बोईसर युनिट के प्रभारी उपनिरीक्षक आशिष पाटिल अन्य पुलिसकर्मियों के सहयोग से निष्पादित हुई है।
Topics: पालघर न्यूज़