◆हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस.।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️ पालघर.|जिले के बोईसर थाना क्षेत्र से लगभग 21दिन पहले गुमसुदा सिविल इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के छात्र खंदारे चेतन मदन (21)वर्ष की लाश आज गुरुवार को दोपहर पूर्व पालघर थाना क्षेत्र के उमरौली के समीप एक निर्जन कुएं से पुलिस ने बरामद कर लिया.।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पालघर पूर्व सेंट जाँन कालेज आँफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट में सिविल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अंतिम वर्ष की पढाई कर रहा खंदारे चेतन मदन बोईसर थाना क्षेत्र के खैरापाडा ग्रामपंचायत अ़ंतर्गत कृष्णा नगर,कृष्णा धाम सोसायटी का निवासी था.। जो विगत 3 मार्च से कालेज के लिए घर से निकला जरूर था लेकिन वापस नही आने के बाद परिजनों द्वारा गुमसुदगी की रिपोर्ट स्थानीय थाने में दर्ज कराने के बाद पुलिस जांच में लगी हुई थीं। बताया जाता है कि पालघर पुलिस को जानकारों से कुएं में लाश होने की मिली खबर पर मौके से लाश को जेसीबी के मदद से बाहर निकालने के पश्चात पंचनामा करके हत्या अथवा आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पुलिस ने कुएं करीब से छात्र मृतक का बैग भी बरामद किया है।