पालघर।भारत सरकार के रेलवे मंत्रालय के प्रकंल्प के तहद पश्चिम रेलवे पर बोईसर पालघर स्टेशन के बीच उमरौली हाल्ट स्टेशन पर आवाजाही के लिए तैयार होने जा रहे कंस्ट्रक्शन आँफ रोड ओवरब्रिज (आर ओबी) उमरौली उड़ान पुल निर्माण कार्य का भूमिपूजन सोमवार को सायं 5.00 बजे प्रमुख अतिथि पालघर के लोकप्रिय सांसद राजेंद्र गावित के शुभहस्तों से संपन्न हुआ।
बतादें उमरौली वासियों की ओर से शासन से की जा रही जरूरी उड़ान पुल की मांग को लेकर सांसद की संजीदगी के कारण यह सौगात हाथ आया है।
इस शुभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के पालघर विधानसभा के विधायक श्रीनिवास बनगा,बोईसर के विधायक राजेश पाटिल, जिला परिषद अध्यक्ष भारती कामडी, जिला परिषद उपाध्यक्ष निलेश सांबरे,जिला परिषद सदस्य शीतल धोड़ी, पंचायत समिति सदस्य विनोद भावर के साथ सेजल ताई पाटिल सरपंच उमरौली ग्रामपंचायत प्रमुख अतिथि रहे।