पुलिस मुख्यालय में जवानों की स्मृति दिवस पर डीएम संग दी गयी अदराजंलि।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
पालघर।समूचे भारत में शहीद पुलिस जवानों की अतुलनीय राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत शहादत की स्मृति दिवस 21 अक्टूबर की शौर्य की अदराजंलि भेंट करते हुए पालघर पुलिस मुख्यालय पर पुलिस लाइन में जिलाधिकारी पालघर डाँ. मणिक गुरसल समेत पुलिस अधिक्षक दत्तात्रेय शिंदे,अपर पुलिस अधिक्षक प्रकाश गायकवाड़ ने भाववीनी श्रद्वा़ँजली के साथ पुष्पचक्र भेंटकर नतमस्तक हुए।
●शहादत की याद की ऐसी है शोर्य गाथा●
ज्ञातव्य रहे कि आज से कुछ 61 वर्ष पूर्व भारत के लेह लद्दाख में चीन- भारतीय सीमा पर वर्फो से अटीपटी हाँट स्प्रिंग नामक निर्जन स्थान पर दो जांबाज गस्ती दल के सिपाही को अचानक गायब होने के उपरांत दुसरे दिन 21 अक्टुबर को 1959 को साथी गस्ती दल के जवानों को ढूंढने निकले आईटीबीपी के पुलिस उपाधिक्षक करण सिंह व सीआरपीएफ के एक अधिकारी समेत 20 पुलिस जवानों की टुकड़ी में चीनी सैनिकों की ओर से की गयी घात लगाकर कायराना हमले को कड़ी टक्कर देते हुए 10 जवानों की शहादत की याद में भारतीय पुलिस बल हरेक वर्ष उनके अभूतपूर्व शोर्य को अदराजंलि देते हुए संपूर्ण देश में नतमस्तक हो याद किया जाता हैं।
●पुलिस कर्मियों ने दी शहादत को रायफल झाड़ अदराजंलि.●
पालघर जिला पुलिस मुख्यालय पर आयोजित शहिदों की शहादत की याद की स्मृति दिवस के कार्यक्रम में 1 सितंबर 2019 से 31 अगस्त 2020 तक कर्तव्यनिष्ठा से सेवा करते हुए समूचे देश की 261पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के नामों का उल्लेख करते हुए उपविभागीय पुलिस अधिकारी
विकास नाईक,पुलिस उपाधिक्षक गृह शैलेश काले की ओर से करने के उपरांत पालघर पुलिस कर्मियों की ओर से तीन बार रायफल का फैरी झाड़कर शहीद जवानों की शोर्य का मानवंदना किया गया।