Reported By: Omprakash Dwivedi
Published on: Mar 4, 2021 | 9:10 PM
1003
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पालघर। कोविड-19 के बढते संक्रमण के खतरे के मद्देनजर भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक जगहों पर रोक लगाने की जिलादंडाधिकारी पालघर डाँ.माणिक गुरसल द्वारा जिले के सभी साप्ताहिक बाजारों को अग्रिम आदेश तक बंद किये जाने के अध्यादेश दिनांक 25.02.21पर पुनः बिचार करने के बाद सशर्त साप्ताहिक बाजारों को खोलने का आदेश पारित कर दिया है।
जिलादंडाधिकारी डाँ. माणिक गुरसल के आदेश के पश्चात व्यापारियों ने राहत की साँस जरूर ली है। लेकिन शर्तों के मुताबिक सभी को फेसमास्क, सेनेट्राईजर और शारीरिक अंतर,ज्यादा भीड़भाड़ से परहेज रखना जरूरी रहेगा। कतिपय आदेश का दुरुपयोग होने पर उचित कारवाई संभव.होगी ।
जिलादंडाधिकारी के आदेश के बाद पालघर तहसील के पालघर, सफाले,मनोर,बोईसर, चित्रालय के साप्ताहिक बाजार फिर से शुक्रवार 05.03.21से गुलजार हो जायेंगे।
Topics: पालघर न्यूज़ ब्रेकिंग न्यूज़