News Addaa WhatsApp Group link Banner

पालघर●सार्वजनिक कार्यकर्मों, उत्सवों को अनुमति देने की मांग को लेकर धरना.।

Omprakash Dwivedi

Reported By:
Published on: Nov 4, 2020 | 9:31 AM
770 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

पालघर●सार्वजनिक कार्यकर्मों, उत्सवों को अनुमति देने की मांग को लेकर धरना.।
News Addaa WhatsApp Group Link
पालघर। वैश्विक महामारी को लेकर देश भर में चल रहे पहले लाँकडाऊन फिर अनलॉक के बदौलत सांस्कृतिक,धार्मिक तथा राजकीय कार्यकर्मों को लेकर शासनादेश के अनुसार भीड़भाड़ नही करने के गाईड लाईन के मद्देनजर ऐसे कार्यक्रमों को सवाँरने वाले व्यवसायिक, डेकोरेटर्स की रोजगार पर मानों शामत सी आ गयी है। धंधा नही होने से सारे सांजो समान का नुकसान तो हुआ ही है।इससे से जुड़े मजदूरों की हालत एकदम से पतली हो गयी है। जिसकों लेकर लामबंद हो रहे आँल महाराष्ट्र टेंट डीलर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन की ओर से एक दिवसीय आहूत धरना प्रर्दशन हेतु संबंध मंडप डेकोरेटर्स एशोसिएशन पालघर द्वारा सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष सार्वजनिक कार्यकर्मों,उत्सवों को शुरु करने की अनुमति देने की मांग को लेकर धरना दिया गया।
•जनप्रतिनिधियों समेत राजनीतिक लोगों का मिला समर्थन•
      मंडप डेकोरेटर्स एशोसिएशन पालघर की ओर से एक दिवसीय धरना कार्यक्रम को जायज ठहराते उनके रोजमर्रा और रोजगार की चिंता को जायज ठहराते सांसद राजेंद्र गावित, शिवसेना जिला प्रमुख वसंत दादा चौह्वाण,जिला संगठिका ज्योति ताई महेर,बोईसर विधानसभा संगठक निलम संखे,पालघर पंचायत सभापति रंजना ताई म्हेसकर, तालुका प्रमुख विकास मोरे ने मंडप डेकोरेटर्स की मांगो पर शासन का ध्यान आकृष्ट कराया।
      बोईसर विधानसभा के विधायक राजेश पाटिल ने धरनास्थल पर विकट परिस्थितियों से गुजर रहे लोगों से बातचीत करते हुए उनके समस्याओं को शासन तक पहुचाने तथा अविलंब कारवाई का अश्वासन दिया है।

आज की हॉट खबर- महाराणा प्रताप की 485 वां जयंती मनाई गई 

Topics: पालघर न्यूज़ बोईसर न्यूज़

आपका वोट

View Result

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020