News Addaa WhatsApp Group link Banner

पालघर●हर्षोल्लास से मनी समूचे जिले में 73 वाँ गणतंत्र दिवस.।

Omprakash Dwivedi

Reported By:
Published on: Jan 26, 2022 | 10:14 PM
423 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

पालघर●हर्षोल्लास से मनी समूचे जिले में 73 वाँ गणतंत्र दिवस.।
News Addaa WhatsApp Group Link

●जिला मुख्यालय पुलिस परेड ग्राऊंड पर जिला पालक व कृषि पूर्व सैनिक कल्याण मंत्री ने की ध्वजारोहण.।
●नमो नमो मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने श्री अनिरुद्ध इंग्लिश स्पिकिंग स्कूल में की ध्वजारोहण.।
●बोईसर आजाद नगर में शिवतेज मित्र मंडल ने मनाया 73 वाँ गणतंत्र दिवस.।
●अलहिंद एकता फाऊंडेशन द्वारा तिरंगे को दी गयी सलामी
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
पालघर.। जिले में जगह – जगह सरकारी व नीजी संस्थाओं, स्कूलों में भारतीय गणतंत्र का 73 वाँ वर्षगांठ हर्षोल्लास पूर्वक आज मनाया गया।
जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राऊंड पर कृषि पूर्व सैनिक कल्याण मंत्री व जिले के पालक मंत्री दादाजी भुसे द्वारा ध्वजारोहण करते हुए जनपद वासियों को शुभेच्छा भेंट की गयी।
जिले में विकास यात्रा की उपलब्धि की जानकारी देते हुए पालक मंत्री ने बताया कि जिले में प्राथमिक आरोग्य केंद्र व ग्रामीण अस्पतालों के लिए 86 एंबुलेंस,कोविड से जंग लड़ने के लिए ग्रामीण ईलाकों में 7 पीएसए प्लांट के जरिये 5.67 मीट्रिक टन आँक्सीजन का निर्माण और 6
एलएमओ प्लांट शुरू करके 60 मीट्रिक टन क्षमता वाले आँक्सीजन उपलब्धता का जिला बन गया है। जिले के सभी तहसीलों में कोविड केयर सेंटर की स्थापना की गयी है। वार्षिक योजना 2021-22 के तहद पुलिस अधिक्षक कार्यालय को 14 चरपहियाँ,50 मोटरसाइकिल और मीरा- भायंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय कार्यालय को 13 चरपहियाँ व 72 मोटरसाइकिल उपलब्ध कराया गया है।
इस अवसर पर जिलापरिषद अध्यक्षा वैदेही
वाढाण,सांसद राजेंद्र गावित,विधायक श्रीनिवास वनगा,
नगराध्यक्षा डाँ. उज्ज्वला काले, जिलाधिकारी डाँ.
माणिक गुरसल,पुलिस अधिक्षक दत्तात्रेय शिंदे, निवासी जिलाधिकारी डाँ. किरण महाजन सभी विभागों के अधिकारी,
कर्मचारी,प्रबुद्ध नागरिक,मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।

आज की हॉट खबर- शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकाली गई भव्य...


औद्योगिक शहर बोईसर प. गणेश नगर स्थित श्री अनिरुद्ध इंग्लिश स्पिकिंग स्कूल प्रांगण में सामाजिक संस्था नमो नमो मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने ध्वजारोहण करते हुए उपस्थित गणमान्यों समेत विद्यार्थियों को गणतंत्र की प्रतिबद्धता और लोकतंत्र को प्रगतिशील बनाने में सहयोग की अपेक्षा जताई.। नमो नमो मोर्चा की ओर से तिंरगा एवं मिष्ठान भी वितरित किया गया।
इस सुअवसर पर नमो नमो मोर्चा भारत के प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम सिंह,जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष विजय शंकर तिवारी,जिला संगठन मंत्री अखिलेश पाण्डेय, जिला सदस्यता प्रभारी अनिल चौधरी व बोईसर शहराध्यक्षा शोभा श्रीवास्तव भी उपस्थित रहीं।


बोईसर आजाद नगर में शिवतेज मित्र मंडल की ओर से आयोजित 73 वीं गणतंत्र दिवस समारोह में भाजपा
(उत्तर भारतीय मोर्चा) प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तुलसीराम केवट ने तिरंगा लहराते हुए ध्वजावंदन किया।
शिवतेज मित्र मंडल की ओर से उपस्थित गणमान्यों को पुष्पगुच्छ व तिंरगा फाटा गले में डालकर स्वागतम किया गया।
इस अवसर पर पत्रकार आर.ए.मोर्या, अजित सिंह, हरेकृष्ण प्रसाद के साथ शिवतेज मित्र मंडल के सर्वेश सिंह, सोनू शर्मा,सुजीत सिंह, रामधनी यादव,रामभरोसे पटेल, अखिलेश खरबार,बाबू सिंह,धर्मेंद्र शाह,अनिल पटेल, राम सिंह, विक्की रजक,गणेश चौहान, शंकर राय,निर्मला शर्मा, विंदू गुप्ता,मीना सिंह समेत अनेकानेक लोग उपस्थित रहे.।

अलिहंद एकता फाऊंडेशन बोईसर द्वारा अवधनगर स्थित कार्यालय पर संरक्षक शोभनाथ त्रिपाठी द्वारा ध्वजारोहण और उपस्थित लोगों द्वारा एक साथ राष्ट्रगान के साथ तिंरगे को सलामी दी गयी। वहीं दो मिनट मौन रखकर देश के शहिद रणबांकुरों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
गणतंत्र दिवस समारोह में संरक्षक शोभनाथ त्रिपाठी,गुलाब जैन,सैय्यद मीरहसन व अनिल सिंह ने राष्ट्रीय एकता,अखंडता की आर्दशों,मूल्यों को लोकतंत्र के लिए बेहद जरुरी बताया।
इस मौके पर अलहिंद एकता फाऊंडेशन के चमन भाई,गणेश जयसवाल, गंगाराम नायक,वसीम चौधरी,मौलाना इरशाद, जमीर साटपाटे,सलाउद्दीन खान,मोहम्मद उमर,मुकर्रम खान,सोनू पाण्डेय, लिकाउल्लाह,पत्रकार व कवि संपत उजाला भी सरिक रहें।
अलहिंद एकता फाऊंडेशन के अध्यक्ष इकरार अहमद सिद्दीकी ने गणतंत्र दिवस समारोह पर उपस्थित लोगों का खैरमकदम करते हुए सभी लोगों का मुँह मीठा कराया.।

Topics: पालघर न्यूज़

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking