●जिला यातायात पुलिस शाखा ने पुरा मजा किया किरकिरा.।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖ पालघर.|जिले में होली पर हुड़दंग संग जश्न के दिवानों द्वारा सेलिब्रेशन में मदमस्त होकर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाना इस बार होली के अवसर पर रंग में भंग का कार्य किया है.। पहले से ऐसे शोहदों पर कारवाई के लिए नजर गड़ाये पालघर जिला यातायात शाखा के कमान संभाले एपीआई आसिफ वहाब बेग की ओर से कारवाई के लिए अधिनस्थों को दी गयी फरमान ने मनबढ़ों का होश ठिकाने लगाते नियमों की अनदेखी पर कई जनों का इस बार पुरा मजा किरकिरा कर दिया है।
बताते चलें कि पालघर जिला यातायात शाखा की ओर से 7 मार्च मंगलवार को होली के अवसर पर चलाई गयी पुरे जिले में यातायात सुव्यवस्थता को लेकर सघन जांच के दौरान मोटर व्हीकल एक्ट के विभन्न धाराओं में बड़ी कारवाई के क्रम में क्रमशः 1:- ड्रंक एंड ड्राईव-31 2:- ट्रीपल सीट-38 3:- अन्य धाराओं – 262 मामले दर्ज किये गये.। बताते चलें कि कुल 331 मामलों के मद्देनजर पालघर यातायात पुलिस द्वारा एक दिन में कुल 1,27,300/- रुपये आर्थिक दंड भी वसूला गया है जो एक रिकॉर्ड तोड़ माना जा रहा है।