पालघर.।जिले में अपराधों पर अंकुश लगाते हुए अपराधियों में डर पैदा करने तथा जनमानस में सुरक्षा की भावना भलिभांति पुख्ता करने के लिए पुलिस अधिक्षक दत्तात्रेय शिंदे के निगरानी में अपर पुलिस अधिक्षक प्रकाश गायकवाड़ समेत 5 उपविभागीय पुलिस अधिकारियों,10 पुलिस निरीक्षक,13 सहायक पुलिस निरीक्षक,26 पुलिस उपनिरीक्षक और 349 पुलिस कर्मियों के सक्रियता स्वरूप दिनांक 19/20 मार्च की रात चलें 10.00 बजे से सुबह 5.00 बजे तक एक साथ “आपरेशन आँल आऊट” का तीन नियोजित तरिके नाकाबंदी,एक्शन टीम फौरी कारवाई दस्ता और कांबिंग आपरेशन के रुप में अपराधियों की खोजबीन के लिए बड़ी कार्यवाही का आयोजन 16 थानों के 32 महत्वपूर्ण ठिकानों को नाकाबंदी और 20 महत्वपूर्ण जगहों पर कांबिंग आपरेशन सुनयोजित तरिके से एक साथ संपन्न हुआ। जिसमें स्वयं पुलिस अधिक्षक के साथ अपर पुलिस अधिक्षक द्वारा सहभागिता एवं पुलिस कर्मियों की ओर से बड़ी सक्रियता दिखाई गयी।
“आपरेशन आँल आऊट” में 179 वाहन धारकों पर अपराधिक मुकदमे एवं 16 नामजद वांक्षित अभियुक्तों की गिरफ्तारी,दारुबंदी कानून के अंतर्गत 32 मुकदमें दाखिल करते हुए 93 हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की दिनचर्या का एक साथ जांच पड़ताल किया गया। जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय पालघर की ओर से मिल रही जानकारी के मुताबिक “आपरेशन आँल आऊट” के जरिये पालघर पुलिस ने 62 आरोपियों को अपराधिक मामलों की जांच,27 वारंटियों को सम्मन,125 सम्मन कारवाई,मोटर वाहन कानून व मुंबई पुलिस कानून उल्लंघन के अंतर्गत 11मामले दर्ज करते हुए दारुबंदी कानून के तहद 32 मामलों में 9,53,658/-रुपयें मुद्यामाल की जप्ती सीआरपीसी की धारा 110 में 02, 107 में 89 और 109 में 38 आरोपियों पर पुलिसियाँ कारवाई सुनिश्चित की गयीं। पालघर पुलिस द्वारा अपराधियों में दहशत एवं कानून सुव्यवस्था को लेकर चलाये गये “आपरेशन आँल आऊट” के जरिए मोटर वाहन कानून 1988 के अंतर्गत 179 वाहन धारकों पर नियमों के अनुसार कार्यवाही करते हुए 82,200/- रुपयें की आर्थिक दंड भी पालघर पुलिस की ओर से वुसुला गया।
लबोलुआब पुलिस अधिक्षक पालघर दत्तात्रेय शिंदे की निगरानी में वित्तीय वर्ष के दुसरे पखवाड़े में चली “आपरेशन आँल आऊट” में पुलिस के हाथ आयी सफलता में लगभग 10,35,858/- रुपयें की मुद्यामाल इस बार हस्तगत हुआ है।