News Addaa WhatsApp Group link Banner

पालघर●4.5हजार लीटर क्षमता वाले मेर्सस कोकुयो कैम्लिन लि.का आँक्सिजन प्लांट टीमा में शुरू.।

Omprakash Dwivedi

Reported By:
Published on: Jun 1, 2021 | 4:03 PM
1644 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

पालघर●4.5हजार लीटर क्षमता वाले मेर्सस कोकुयो कैम्लिन लि.का आँक्सिजन प्लांट टीमा में शुरू.।
News Addaa WhatsApp Group Link

टीमा अस्पताल में आँक्सिजन प्लांट शुरू होने से लोगों को मिलेगी बड़ी राहत.।
कोकुयो कैम्लिन लि.के वाईस चेयरमैन श्रीराम दांडेकर की बोईसर वासियों के लिए बड़ी सौगात.।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
पालघर.। एशिया के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र तारापुर (बोईसर) के आसपास में रोगियों को आँक्सिजन की किल्लत से जान न गवाँनी पड़े इसके लिए जिला प्रशासन की अनुसंशा पर बड़ी पहल करते हुए औद्योगिक क्षेत्र तारापुर की मेर्सस कोकुयो कैम्लिन लि. उद्योग समूह ने मंगलवार 01.06.21 को सरकारी अस्पताल टीमा को 4.5 लीटर क्षमता की 50 लाख रुपये की लागत वाली आँक्सिजन प्लांट भेंट स्वरूप प्रदान किया।
मंगलवार सुबह 11.00बजे तय समय पर टीमा अस्पताल बोईसर परिसर में निर्माणाधीन आँक्सिजन प्लांट को मेर्सस कोकुयो कैम्लिन लि.के वाईस चेयरमैन श्रीराम दांडेकर, टीमा के पूर्व अध्यक्ष बी.के.पोद्दार तथा बोईसर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक सुरेश कदम के शुभहस्तों से फीता कांटते हुए औपचारिक पेपर सौपकर संयुक्त रुप से सौपते किया गया।
जानकारी के लिए बतादें कि मेर्सस कोकुयो कैम्लिन लि.के बड़े सहयोग से अब बोईसर वासियों को आँक्सिजन की कमी से संताप नही झेलना पड़ेगा।लोग राहत की सांस लेते हुए इस सहकार्य हेतु दिल से कैम्लिन उद्योग समूह को बधाई दे रहे है।
इस अवसर पर मेर्सस कोकुयो कैम्लिन लि.के किशोर वठे वाईस प्रेसिडेंट, अजित राणे वरिष्ठ व्यवस्थापकीय प्रबंधक,माधुरी वर्तक तथा आँक्सिजन प्लांट तैयार करने में बड़ी भूमिका अदा करने वाली केम्लिन उद्योग समूह की महेश नवेले मेंटेनेंस मैनेजर व उनकी टीम उपस्थित रही।
इस शुभघड़ी के श्रीगणेश पर टीमा अस्पताल के नोडल आफिसर्स डाँ. मनोज शिंदे, डाँ. शिरीष एस.ठाकुर,डाँ. कुणाल पवार (दोनों मेडिकल आफिसर्स), लायंस क्लब बोईसर के डाँ. रत्नाकर माने(विकास हास्पिटल),डाँ. सूर्यकांत संखे(प्रसिद्ध चाईल्ड विशेषज्ञ), टीमा के एस.आर.गुप्ता,उदयन सावे,निलेश पाटिल व अन्य सदस्य,बोईसर पालघर पत्रकार संघ रजि.के पदाधिकारी समेत कई गणमान्यजन मौजूद रहे.।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : खनन विभाग का अवैध खनन पर देर रात...

Topics: पालघर न्यूज़ बोईसर न्यूज़

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking