पालघर.। जिले में अपराधों पर अंकुश लगाते हुए अपराधियों में डर पैदा करने तथा जनमानस में सुरक्षा को भलिभांति पुख्ता करने को लेकर पुलिस अधिक्षक पालघर दत्तात्रेय शिंदे के निगरानी में 4 उपविभागीय पुलिस अधिकारियों,7 पुलिस निरीक्षक,11 सहायक पुलिस निरीक्षक,15 पुलिस उपनिरीक्षक समेत 213 पुलिस कर्मियों के सक्रियता स्वरूप दिनांक 13/14 नवंबर की रात 11.00 बजे से सुबह 5.00 बजे तक एक साथ “आपरेशन आँल आऊट” का तीन नियोजित तरिके नाकाबंदी,एक्शन टीम और कांबिंग आपरेशन के रुप में आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें स्वयं पुलिस अधिक्षक ने सहभागिता दिखाई। पालघर पुलिस की ओर से जारी आपरेशन में 90 वाहन धारकों पर अपराधिक मुकदमे एवं 96 नामजद हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की जांच की गयी।
जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय पालघर की ओर से मिल रही जानकारी के मुताबिक “आपरेशन आँल आऊट” के जरिये पालघर पुलिस ने 96 हिस्ट्रीशीटर ,18 अपराधिक मामलों के अपराधियों की जांच,7 वारंटियों, सीआरपीसी की धाराओं 107 में 6 तथा 109 में 2 पर कारवाई सुनिश्चित की है।
पालघर पुलिस द्वारा सुरक्षा एवं सुव्यवस्था को लेकर किये गये “आपरेशन आँल आऊट” के जरिए मोटर वाहन कानून 1988 के अंतर्गत 90 वाहन धारकों पर नियमों के अनुसार कार्यवाही करते हुए 22,500/- रुपयें की आर्थिक दंड भी वुसुला गया है।