पालघर। रविवार शाम गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली के गिरने से चपेट में आये जिले में दो लोगों की मौत और छः लोगों को घायल होने की खबर आ रही है।
बताया जाता है कि रविवार शाम चार बजे के आसपास पालघर जिले में अचानक आकाश में अंधेरा छाते ही गड़गड़ाहट के साथ तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने के फलस्वरूप चपेट में आने से डहाणू तालुका तवा ईलाके के नितेश तुंबड़ा(22)की मौत हो गयी और एक जन घायल बताये जा रहे जिनका इलाज धुंदलवाडी के स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
दुसरी ओर वाडा तालुका के आँबिस्ते ईलाके में ठीक तकरीबन चार बजे अचानक से तेज बारिश और गड़गड़ाहट के साथ गिरी आकाशीय बिजली के चपेट में आने से सागर शांताराम दिवा(17) नाबालिग की मौत के साथ पांच अन्य लोगों को घायल होने की खबर आ रही है। घायलों का मुक्कमल इलाज खानिवाली के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है।
जिला प्रशासन की ओर से दुर्घटना की खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन की ओर से राहत सहायता मुहैया कराते हुए समुचित इलाज का प्रबंध कराया गया है।