Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 22, 2020 | 4:17 PM
780
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। स्थानीय बाजार स्थित किसान इण्टर कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया जिसमे स्वयंसेवकों/ सेविकाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
उक्त शिविर के माध्यम से लगभग 100 बच्चों का स्वास्थ परीक्षण किया गया।ततपश्चात स्वास्थ टीम द्वारा बच्चों के अच्छे स्वास्थ हेतु उन्हें उचित दिशा निर्देश देते हुए कहा गया कि आप सभी स्वच्छता पर ध्यान देते हुए मौसम के अनकूल स्वास्थ वर्धक खान पान पर बिशेष ध्यान दे जिससे आप का रोग प्रतिरोधक छमता बढ़े।इसी कड़ी में बच्चों द्वारा बिद्यालय प्रांगण की साफ सफाई भी की गई।इस दौरान स्वास्थ्य बिभाग के डॉ०विनोद सिंह, डॉ० शिप्रा,मंजू भारती(ए. एन. एम.)रेनू मिश्रा(ए. एन. एम.)बिद्यालय के अध्यापक संजय कुमार गौतम,सुनील कुमार पाण्डेय, धनंजय कुमार,सतीश कुशवाहा, दीपक मिश्रा,व्यास पटेल,विद्यानंद शुक्ल,चंद्रभूषण पांडेय, भूपेन्द्र कुमार पाण्डेय ने आदि मौजूद रहे।
Topics: नेबुआ नोरंगिया