Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 22, 2020 | 4:18 PM
1141
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। पिपरा मण्डल के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक मण्डल अध्यक्ष महेश रौनियार की अध्यक्षता में रामजानकी मंदिर परिसर में आहूत की गई।जिसमे आगामी दिनों में होने वाले पंचायती चुनाव व 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिन के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किसानों को सम्बोधन में अधिक से अधिक किसानों के पहुचने पर चर्चा की गई।
उक्त बैठक को सम्बोधित करते हुए मण्डल महामंत्री विश्वजीत राय ने कहा कि आगामी 25 दिसम्बर को हमारे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन के अवसर पर किसानों को प्रधानमंत्री जी सम्बोधित करेंगे उनके सम्बोधन में अधिक से अधिक किसानों को पहुचने के लिए प्रत्येक बूथ अध्यक्ष अपने बूथ से 10 किसानों को लेकर आगामी 25 दिसम्बर को व्लाक मुख्यालय पर पहुच उनके सम्बोधन को सुने।साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी पंचायती चुनाव को लेकर प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी कमर अभी से कस ले जिससे कि पंचायती चुनाव में भाजपा के समर्थित प्रत्यासी अपना परचम लहरा सके।इस दौरान पूर्व मण्डल अध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा,सेक्टर संयोजक हरीश पाण्डेय,शैलेन्द्र त्रिपाठी,राणा प्रताप कुशवाहा,ओमप्रकाश दुबे, सूर्यभान मिश्रा,सुनील राय,धर्मेन्द्र चौबे मन्दिर के पुजारी सत्रुधनदास,आदि मौजूद रहे।
Topics: नेबुआ नोरंगिया