Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Feb 11, 2021 | 5:40 PM
884
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। बजट स्वास्थ्य और कल्याण आकांक्षी भारत के समावेशी विकास,नवाचार और शोध,मिनिमम गवर्मेंट मैक्सिमम गवर्नेंस,पूंजी व अवसंरचना,मानव जीवन में सुगमता के संचार के छः स्तम्भों को रेखांकित करने वाला नये दशक का बुनियादी दृष्टिपत्र है।
यह बातें भूमि विकास बैंक उत्तर प्रदेश के सभापति और कुशीनगर के जिला प्रभारी सन्तराज यादव नें कहा।वह रविन्द्र नगर स्थित भाजपा कार्यालय पर आयोजित बजट पर अभिनन्दन प्रस्ताव बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।उन्होनें कहा कि यह बजट आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने की मजबूत और दूरगामी कड़ी है।पिछले छः वर्षों के शासन काल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के उन सभी आयामों को छू रहा है जो देश के सामान जन की आकंक्षा थे।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में यह बजट ईज आफ लिविंग की दिशा में सकारात्मक परिवर्तन लाने वाला आत्मनिर्भर भारत का बजट है।इसके लिए भारतीय जनता पार्टी कुशीनगर अपने यशश्वी नेतृत्व का अभिनन्दन करती है।तत्पश्चात जिलाध्यक्ष नें प्रस्ताव पढा जिसे उपस्थित पदाधिकारीयों नें दोनों हाथ उठाकर हर हर महादेव की जयघोष के साथ स्वागत किया। बैठक में कुशीनगर विधायक रजनीकान्त मणि त्रिपाठी, खड्डा विधायक जटाशंकर मणि त्रिपाठी नें भी बजट पर चर्चा करते हुए प्रधानमन्त्री का अभिनन्दन किया।
अन्त में भाजपा नेता विजय प्रकाश दीक्षित, चन्द्रभान कुशवाहा और जिला उपाध्यक्ष बृन्दा प्रसाद के असामयिक निधन पर दो मिनट मौन रखकर बैठक का समापन हुआ।
संचलन जिला महामंत्री विवेकानन्द पाण्डेय ने किया।इस अवसर पर सन्तोष दत्त राय, विश्वरंजन कुमार आनन्द,अवधेश प्रताप सिंह, जय प्रकाश शाही, सुदर्शन पाल, मोहन चौहान, सत्येन्द्र मिश्र,शशांक दूबे, विनय प्रकाश गोंड,विवेकानन्द शुक्ल, वीना गुप्ता,मदन गोविन्द राव, दीपलाल भारती,डा० पी के राय, रामगोपाल गुप्ता,अतुल श्रीवास्तव बलिराम यादव,सीमा गुप्ता,सुषमा शर्मा,रमेश सिंह, विजय शुक्ल,दिवाकर मणि त्रिपाठी,भीखम प्रसाद, मारकण्डेय दूबे सहित सभी मण्डल अध्यक्ष और मण्डल प्रभारी उपस्थित रहे।
Topics: नेबुआ नोरंगिया