Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 24, 2020 | 4:58 PM
1094
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। सोशल मीडिया पर सचिव व ग्राम प्रधान के बीच कमीशन की बात का वायरल आडियो क्षेत्र में चर्चा का बिषय बना हुआ है।
आज कल सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमे एक सचिव व ग्राम प्रधान के बीच कमीशन की बात चीत चल रही है जिसकी क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही।उक्त वायरल ऑडियो विशुनपुरा बिकास खण्ड के पिपरा बुजुर्ग(पिपरा बाजार) गांव का बताया जा रहा है जिसमे सचिव द्वारा अपना व जेई का कमीशन 14% कहते हुए सुना जा रहा है।
इस सम्बंध में प्रधान अख्तर हुसैन ने बताया कि पन्द्रह लाख रुपये का फर्जी डोंगल रातों रात सचिव ने लगाया है।
जिसमे लखनऊ से फोन डीएम कुशीनगर को आया है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग नेबुआ नोरंगिया सरकारी योजना