Reported By: Omprakash Dwivedi
Published on: Sep 13, 2020 | 10:12 AM
1838
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पालघर। औद्योगिक परिक्षेत्र में रक्तदान शिविर की रजत जयंती वर्ष में प्रोग्राम आयोजन कर रही शिवशक्ति सामाजिक संगठना आगामी मंगलवार को रक्त के कमी के कारण किसी की जान नही जाय इसके लिए मंगलवार 15 सितंबर को पूर्व मंत्री व विधायक गणेश जी नाईक के जन्मदिवस पर औद्योगिक शहर बोईसर प.डाँन बास्को स्कूल के प्रांगण में शासनादेश के निर्णयों के मुताबिक बड़े पैमाने पर रक्तदान शिविर का आयोजन सुबह 10.00 बजे से 4.00 बजे तक करने जा रही है।
शिवशक्ति सामाजिक संगठना पालघर के प्रमुख संजय जे.पाटिल बताते है कि इस सुअवसर पर औद्योगिक क्षेत्र बोईसर के लिए नया एंबुलेंस और मुर्दा(मोर्चरी) वाहन की मुफ्त सेवा उपलब्ध कराने वाले राजू कुरैशी का ससम्मान अभिनंदन भी किया जायेगा। रक्तदान कर्ताओं से उन्होंने सादर अनुरोध किया है कि इस महामारी काल में लोगों की जान बचाने में किये जा रहे महादान में जरूर सम्मिलित हो।
उक्त आयोजन शिवशक्ति सामाजिक संगठना के संयोजकत्व में श्रमिक सेना कामगार संगठना व पालघर जिला आँटो रिक्शा-टैक्सी चालक मालक संगठना की ओर से आयोजित की जा रही हैं।
Topics: पालघर न्यूज़ बोईसर न्यूज़