पालघर। वैश्विक महामारी कोरोना कालखंड में दिहाड़ी मजदूरों,श्रमिकों और असहाय परिवारों को हरसंभव मदद पहुचाने कोविड जांच,संक्रमितों को क्वराटाईन सेंटर तक रखरखाव में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मिलकर जिलाप्रशासन के सहयोग से मुक्कमल इंताजामात,जरुरतमंदों को खानेपीने का प्रबंधन और फेसमास्क, सेनेट्राईजर का वितरण,सेनेट्राईजेशन, रक्तदान शिविरों के आयोजन द्वारा सुलभ हरसंभव मददगार बनकर ग्रामपंचायत बोईसर के फ्रंटलाइन पर स्वच्छाग्रहियों को समय समय पर जरूरी सुविधाएं तथा प्रोत्साहित करते रहे समाजसेवी व शिवशक्ति सामाजिक संगठना प्रमुख तथा आँटो रिक्शा चालक मालक संगठना प्रमुख श्रमिक नेता संजय ज.पाटिल के कर्तव्य परायणता व उत्कृष्ट कार्यों हेतु सेवाभावी संस्था केसीएन क्लब की ओर से रविवार दोपहर को उनके जनता चौपाल कार्यालय बोईसर प.भीमनगर में कोरोनायोद्धा के रुप में स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र सहित शाँल, श्रीफल देकर सत्कार किया गया।
इस सुअवसर पर केसीएन क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष,पत्रकार नंदन मिश्रा,जिला अध्यक्ष संगीता जयसवाल,उपाध्यक्ष देवेंद्र बबलू मेश्राम, महात्मा रामनगीना
यादव,राजमंगल महतो गुलाब चौहान,मनोज यादव, चुन्नू श्रीवास्तव, रोहित सिंह, राकेश शर्मा,चंदन झा,रविंद्र पाल संग कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।