Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Oct 29, 2020 | 7:57 AM
1384
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर जनपद के पडरौना कोतवाली की बांसी पुलिस चौकी के प्रभारी दिवाकर मिश्र को पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने निलंबित कर दिया है । आज से दो दिवस पूर्व बांसी चौकी के रास्ते बिहार प्रान्त में गयी थी शराब की खेप, जो समीपवर्ती बिहार प्रान्त के पश्चमी चंपारण के घनहा क्षेत्र में बिहार पुलिस ने किया था बरामद। पकड़ी गई शराब की खेप के बाद शराब की तस्करी से सम्बंधित कुछ तथ्य आये थे सामने,इसी क्रम में नपे चौकी प्रभारी बांसी, कुछ और पर भी गिर सकती है गाज ।
Topics: कुशीनगर पुलिस पड़रौना