Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Mar 27, 2021 | 6:22 AM
668
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सपा से जिला पंचायत सदस्य चुनाव लड़ने के इच्छुक सक्रिय कार्यकर्ता 28 तक कर सकते है आवेदन
पडरौना — समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा पंचायत चुनाव पूरी मजबूती से लड़ेगी । कुशीनगर के सभी जिला पंचायत वार्डो पर सपा अपना मजबूत उम्मीदवार उतारेगी । चुनाव समिति ने जिला पंचायत सदस्य के चुनाव लड़ने वाले अपने कार्यकर्ताओं से 28 मार्च तक सम्बन्धित विधान सभा अध्यक्ष के पास आवेदन जमा करने को कहा है ।
जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारो के आवेदन पर निर्धारित समय के बाद किसी प्रकार का विचार नही किया जायेगा।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉक्टर मनोज कुमार यादव के हवाले से उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी रमेश चन्द्र यादव ने दी है । उन्होंने बताया कहा है समाजवादी पार्टी पंचायत चुनाव मजूबती से लड़ने जा रही है जिताऊ उम्मीदवार को ही पार्टी प्रत्यासी बनायेगी । पंचायत चुनाव लड़ने वाले इछुक सक्रिय कार्यकर्ता अपने अपने विधान सभा अध्यक्ष के पास 28 मार्च तक आवेदन जमा कर दे । ऐसे लोगो का आवेदन स्वीकार किया जायेगा जो सक्रिय कार्यकर्ता होंगे। उन्होंने बताया कि एक वार्ड से ज्यादा आवेदन आने पर आपसी सहमति से ही उम्मीदवार का चयन किया जायेगा।