Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Mar 17, 2021 | 6:14 PM
900
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । जनपद में अपराध एंव अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 17.03.2021 को थाना कोत0 पडरौना पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 मु0अ0स0125/21 धारा 363,366,376 भा0द0वि0 व 3/4 पाक्सो एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त आजम अली पुत्र इसहाक अंसारी साकिन नेहरू नगर पवरिया टोला थाना कोतवाली पडरौना को 24 घण्टे में पीड़िता की बरामदगी करते हुये गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त काफी दिनों से लम्बित मु0अ0सं0 540/17 धारा 419, 420 Ipc से सम्बन्धित तीन अभियुक्तगणों 1. प्रसाद पुत्र हरहंगी 2. राधेश्याम पुत्र जंग बहादुर 3. सुबाष पुत्र जंगबहादुर साकिनान रोआरी थाना रामकोला जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया। जमानतीय अपराध होने के कारण उक्त तीनों अभियुक्तगणों को 41क की नोटिस तामिला कर छोड़ा गया। तथा एक अन्य मु0अ0सं0 86/21 धारा 436, 427 Ipc में वांछित चल रहे अभियुक्त बब्लू वर्मा पुत्र कमला वर्मा सा0 लक्ष्मीगंज भटवलिया थाना रामकोला जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही करते हुये जेल रवाना किया जा रहा है।
मु0अ0स0 125/21 धारा 363,366,376 भा0द0वि0 में गिरफ्तार अभियुक्त –
1. आजम अली पुत्र इसहाक अंसारी साकिन नेहरू नगर पवरिया टोला थाना कोतवाली पडरौना कुशीनगर
मु0अ0सं0 540/17 धारा 419, 420 Ipc में गिरफ्तार अभियुक्त –
1. प्रसाद पुत्र हरहंगी साकिन रोआरी थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
2. राधेश्याम पुत्र जंग बहादुर साकिन रोआरी थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
3. सुबाष पुत्र जंगबहादुर साकिन रोआरी थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
मु0अ0सं0 86/21 धारा 436, 427 Ipc में गिरफ्तार अभियुक्त –
1. बब्लू वर्मा पुत्र कमला वर्मा सा0 लक्ष्मीगंज भटवलिया थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. व0उ0नि0 श्री अमित कुमार राय
2. उ0नि0 श्री अवनीश कुमार सिंह
3. उ0नि0 श्री दीनानाथ पाण्डेय
4. उ0नि0 श्री आलोक कुमार
5. हे0का0 मदन प्रसाद
6. का0 मुकेश चौहान
7. हे0का0 अनिल सिंह
8. का0 विकास यादव
9. म0का0 निष्ठा मिश्र
10. का0 अजीत यादव
Topics: कुशीनगर पुलिस पड़रौना