Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Apr 4, 2021 | 6:37 PM
710
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
फाजिलनगर/कुशीनगर । जगत गुरु आदि शंकराचार्य हमारे आदर्श है उनके द्वारा छठवीं शताब्दी में स्थापित किए गए सनातन धर्म को गोस्वामी समाज एकजुटता से ही समाज का उदय कर सकेगा।
रविवार को उक्त बातें गुरु गोरक्षनाथ गोस्वामी महासंघ के तत्वावधान में फाजिलनगर स्थित जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष रामवृक्ष गिरि ने कही।
गुरु गोरक्षानाथ गोस्वामी महासंघ का बैठक की अध्यक्षता पं पुरुषोत्तम गिरी शास्त्री ने किया। तथा संचालन जिला मंत्री सुरेश गिरि ने किया। बैठक में गोस्वामी समुदाय के प्रबुद्ध लोगों ने शिक्षा से वंचित समुदाय को महत्व शिक्षा से जोड़ते हुए उनके दुख दर्द में सहभागी होने और साथ ही सनातन और प्राचीन मूल्यों को साकार करते हुए संस्कारित, सर्वहितकारी, कल्याणकारी, खुद में प्राचीन गरिमा को विकसित कर समाज के समस्त परिवारों को जोड़ने की योजनाओं पर विचार विमर्श किया। गोस्वामी समाज के वरिष्ठ चिंतक रामवृक्ष गिरि विधायक प्रतिनिधि फाजिलनगर ने मार्गदर्शन देते हुए समाज को एकजुट कर प्रत्येक स्तर पर भागीदारी सुनिश्चित करने की शुभकामनाएं दी। जिला संयोजक डॉ राजेश गिरी ने गांव गांव में बैठकर कर गोस्वामी समाज के समस्याओं को हल करने की अपील किया।
एस एन गिरी ने बताया कि आगामी 13 अप्रैल को नव वर्ष, वर्ष प्रतिपदा कुबेर स्थान में और आदि शंकराचार्य जी का जन्म दिवस 17 मई को कोइलास्वा में मनाया जाएगा।जहां सभी गोस्वामी बंधुओं को भाग लेने की अपील किया।
इस अवसर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गुरु दत्त गिरि, भोलू गिरि, अनुराग गिरि, अदालत गिरि, अजय कुमार गिरि, राजू गिरि, सत्येन्द्र गिरि, युगेश गिरि, संतोष गिरि, बंका गिरि सहित अन्य गोस्वामी के लोग मौजूद रहे।
Topics: हाटा