●पुलिस द्वारा अस्पताल में भर्ती नेवीमैन ने तोड़ी सांस।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
पालघर।जिले के घोलवड़ पुलिस स्टेशन के वेवजी ईलाके के जंगल से विगत शुक्रवार सुबह एक अधजला बेहोश युवक के बारे में मिली जानकारी ने महकमे के साथ आसपास के लोगों में सनसनी पैदा कर दी है।
मिल रही जानकारी के अनुसार घोलवड़ पुलिस द्वारा अधजले युवक को स्थानीय डहाणू अस्पताल में आननफानन में ईलाज हेतु भर्ती कराने के बाद उससे उपलब्ध जानकारी से ज्ञात हुआ कि इंडियन नेवी में लीडिंग सी मैंन के रुप में कार्यरत सूरज कुमार मिथलेश दुबे(27) निवासी रांची (झारखंड )का विगत माह 31 जनवरी को चैन्नई एयरपोर्ट से निकलते ही 3 अज्ञात बदमाशों द्वारा रिवाल्वर की नोक पर छीनाझपटी कर मोबाईल हथियाते हुए सफेद रंग की एसयूवी गाड़ी में अपहृत कर दस लाख की फिरौती की रकम की मांग के साथ तीन दिनों तक चैन्नई में रखने के बाद अज्ञात स्थान की ओर ले जाया गया।

बतादें कि अपहृत सूरज कुमार के अनुसार छुट्टी से डियुटी पर वापसी के लिए रांची से विमान से रवाना होकर रात 9.00बजे चैन्नई पहुंचा था। जहां अपहरणकर्ताओं के चंगुल में फंसे होने के बाद पालघर के इलाके में फिरौती की रकम न मिलने से नाराज अपहर्ता पेट्रोल डालकर जिंदा आग लगाकर फरार हो गये। सुबह गाँव वाले की सूचना पर मुकामी पुलिस ने फौरन नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन हालत ठीक नही होने पर ईलाज के लिए मुंबई रेफर किया जहां शनिवार को सुबह उसने दम तोड़ दिया।
अज्ञात अपहर्ताओं के विरुद्ध घोलवड़ थाने में 302,307,364(अ)392,34 भारतीय आर्म्स एक्ट 3,25 के मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
पुलिस उपाधीक्षक डहाणू धनाजी नलावड़े को हत्या जैसे संगीन जुर्म की तहकीकात का जिम्मा सौपा गया है।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…