Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Mar 17, 2021 | 10:57 PM
945
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
आज के टाइम में आप जहां रहते हैं अगर वहां चोरी-चकारी नहीं होती तब भी ऐसा मुमकिन है कि आप का फ़ोन कहीं खो जाए. ऐसे में फ़ोन जाने का नुकसान तो होता ही है साथ में उसमें पड़े हुए डेटा के चोरी होने का भी खतरा होता है.
हमारे फ़ोन में हमारे पर्सनल फ़ोटो, वीडियो, ईमेल अकाउंट और सोशल मीडिया के लॉगिन से लेकर हमारी बैंक की डीटेल तक भरी होती हैं. इस डेटा के गलत तरीके से इस्तेमाल होने के अनगिनत तरीके हो सकते हैं. मगर एक रास्ता है जिससे आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफ़ोन को ट्रैक भी कर सकते हैं और दूर से बैठे-बैठे उसका सारा डेटा भी क्लियर कर सकते हैं.
अपने मोबाइल फ़ोन की लोकेशन जानने के लिए लैपटॉप या दूसरे मोबाइल पर android.com/find लिंक खोलिए. अब यहां पर उसी गूगल अकाउंट से लॉगिन करिए जो अकाउंट आपके खोए हुए मोबाइल फ़ोन में लॉगिन है. अब यहां पर आपको अपने खोए हुए मोबाइल डिवाइस का मॉडल नंबर लिखा हुआ नज़र आ जाएगा. अगर आपका गूगल अकाउंट एक से ज़्यादा मोबाइल डिवाइस में लॉगिन है तो वो सभी डिवाइस लिस्ट में आपको नज़र आएंगे. मगर इस चीज़ के काम करने की कुछ शर्तें हैं. आपका खोया हुआ फ़ोन चालू होना चाहिए और इंटरनेट से कनेक्ट होना चाहिए.
अगर आपने लैपटॉप पर लॉगिन किया है तो आपको बाईं तरफ़ मोबाइल का नाम, बची हुई बैटरी, और इंटरनेट कनेक्शन की जानकारी मिलेगी और दाईं तरफ़ नक्शे पर मोबाइल की लोकेशन. अगर आपने दूसरे मोबाइल डिवाइस पर लॉगिन किया है तो आपको ऊपर की तरफ़ नक्शे पर मोबाइल की लोकेशन दिखेगी और नीचे मोबाइल की जानकारी.
मोबाइल की लोकेशन देखने के बाद आप वहां पर पहुंचकर Play Sound (प्ले साउन्ड) का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपके फ़ोन की रिंगटोन लगातार 5 मिनट तक बजेगी. अगर फ़ोन साइलन्ट पर भी पड़ा है तब भी ये बजेगा. अगर आपका फ़ोन खोया नहीं है बल्कि चोरी हुआ है तब आपको मोबाइल की लोकेशन पर खुद से जाने के बजाय पुलिस की मदद लेनी चाहिए. ये तरीका तब भी कारगर है जब आपका फ़ोन घर में ही गुम जाए.
गूगल के Find My Device में लॉगिन करने के बाद आप चाहें तो फ़ोन का सारा डेटा उड़ा सकते हैं. इसके लिए तीसरे और सबसे आखिरी नंबर पर दिए हुए Erase Device ऑप्शन पर क्लिक करिए. अगर आपका फ़ोन ऑफलाइन है तो जैसे ही ये इंटरनेट से कनेक्ट होगा वैसे ही सारा डिलीट हो जाएगा. एक बार डेटा डिलीट हो जाएगा तो फ़िर आप इसकी लोकेशन नहीं जांच पाएंगे.
अगर आपके फ़ोन में लॉक नहीं पड़ा है तो आप चाहें तो यहीं से फ़ोन को लॉक कर सकते हैं. इसके लिए आपको दूसरे ऑप्शन Secure Device पर क्लिक करना होगा. ऐसा करने पर आपका फ़ोन लॉक हो जाएगा और साथ ही गूगल अकाउंट लॉगआउट भी हो जाएगा. इसके साथ ही आप एक मैसेज और एक फ़ोन नंबर अपने लॉक्ड फ़ोन पर सेट कर सकते हैं. ये मैसेज और मोबाइल नंबर आपके फ़ोन की स्क्रीन पर लिखा रहेगा.
Topics: बिज़नेस और टेक्नोलॉजी