Reported By: Omprakash Dwivedi
Published on: May 28, 2021 | 7:16 PM
1696
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पालघर। वरिष्ठ अनुभाग अभियंता रेल पथ पश्चिम रेलवे पालघर द्वारा जारी अधिसूचना संख्या डब्ल्यू/350/पीएलजी दिनांक 27.05.21 के आदेशानुसार बोईसर रेलवे स्टेशन के समीप यार्ड जोन में आने वाली बंजारपाड़ा फाटक संख्या-52 अति आवश्यक मरम्मत को लेकर शनिवार 29.05.21 सुबह 8.00 बजे से सोमवार 31.05.21सायं 6.00 बजे तक सामान्य यातायात के लिए बंद किया जा रहा हैइस बावत पश्चिम रेलवे (रेलपथ)वरिष्ठ अनुभाग अभियंता पालघर की ओर से जारी संबंधित विभागों क्रमशः बोईसर रेलवे स्टेशन अधिक्षक,जीआरपी पालघर,आरपीएफ बोईसर, बस डिपो बोईसर,ग्रामपंचायत बोईसर सरपंच, बोईसर पुलिस स्टेशन, जे.ई.पाँवर पालघर समेत रिक्शा स्टैंड बोईसर को फाटक संख्या-52 को तीन दिवस के लिए सामान्य यातायात के लिए बंद करने को लेकर सूचित किया गया है।जिससे असुविधाओं का सामना नही करना पड़े।
Topics: पालघर न्यूज़ बोईसर न्यूज़