पालघर.|जिले के औद्योगिक शहर बोईसर में विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल द्वारा आज शुक्रवार 13.01.23 को साय़ं आयोजित शौर्य पथ संचलन और विशाल धर्म सभा साधु- संतों और विहिप के केंद्रीय सह मंत्री व मुख्य वक्ता शंकर गायकर की अगुवाई में बोईसर पुलिस के भारी बंदोबस्त सुगमतापूर्वक यातायात की व्यवस्था के बीच सकुशल संपन्न हो गया.।
विहिप -बजरंग दल पालघर जिला की ओर से शुक्रवार को सायं 5.00 बजे पानी टांकी टीमा ग्राऊंड से एक ही गणवेश में शुरू हुई हजारों युवाओं की शौर्य पथ संचलन में विहिप के कर्मयोगी कार्यकर्ताओं संग बड़ी संख्या में धर्मानुरागीयों के साथ महिलाओं ने भी बढ़चढ कर भाग लिया.। जयश्री राम के उदघोष के साथ अवधनगर, धोड़ीपूजा के रास्ते ओस्तवाल एम्पायर होते हुए लगभग तीन किमी. की लंबी पदयात्रा बोईसर-तारापुर रोड पर सर्कस ग्राऊंड में बने भव्य धर्म सभा पंडाल में आयोजित साधु-संतों एवं अतिथियों के मंचासीन होने के साथ स्वागतम तथा मार्गदर्शन से संपन्न हुई.।
विहिप-बजरंग दल का शोर्य पथ संचलन एवं धर्म सभा में श्री श्री 1008 श्री मह़ंत महामंडलेश्वर श्री काशीदास महात्यागी जी महराज मुंबई और राज राजेश्वरी दिगंबर महंत परमहंस श्री गिरीजी महराज ( निरंजनी पंचायती आखाड़ा) समेत अन्य संत मुनियों का आर्शिवचन एवं धार्मिक मार्गदर्शन सनातनी संस्कृति के विषय पर प्राप्त हुआ.।
मुख्य वक्ता शंकर गायकर ने शौर्य का सुंदर परिभाषा निडर बनाने की बात करते सनातन संस्कृति को भी परिभाषित किया। लव जेहाद जैसे मुद्दों पर महिलाओं को सचेत करते बेटियों में संस्कार देने को कहा तथा राष्ट्र की सुरक्षा की प्रतिबद्धता दुहराई.।
विशिष्ट अतिथि के रुप में भाजपा पालघर जिला संगठन महासचिव संतोष जनाठे, सचिव प्रशांत संखे, बोईसर मंडल महासचिव आशिष संखे,शिवसेना शिंदे गुट के प्रभाकर राऊल, सुरेश साहनी, विश्वास वलवी,नमो मोर्चा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह,भाजपा नेता तुलसीराम केवट, अंकुर राऊत, सामाजिक कार्यकर्ता महेश धोड़ी समेत काफी लोग उपस्थित रहे.।
विहिप-बजरंग दल के शौर्य पथ संचलन के आयोजन में विहिप के जिलाध्यक्ष कुमार नागशेठ,कोषाध्यक्ष महावीर सोलंकी जैन,बोईसर प्रखंड प्रमुख एस.पी. सिंह,जिला धर्माचार्य प्रमुख मुकेश दुबे, बजरंग दल के जिला संयोजक चंदन सिंह,जिला गौ-रक्षा प्रमुख प्रविण राजपुरोहित,रा.स्व.सेवक संघ के विनोद वाजपेयी समेत विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी गण व कर्मयोगी उपस्थित रहे.। कार्यक्रम का संचालन कर रहे बजरंग दल के मनोज मिश्रा ने समापन पर उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करते श्रीराम खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण करने कहा.।