पालघर.|औद्योगिक शहर बोईसर पूर्व टाटा हाऊसिंग टाटा क्लब ओपेन ग्राऊंड पर आयोजित नवरंग का कैच द बीट इवेंट रंगारंग परिवारिक उत्सव ब़ोईसर नवरंग महिला टीम द्वारा काफी खुशनुमा माहौल में बेहतरीन अनुभव लिए आयोजन में शामिल प्रतिभागियों एवं अतिथियों के लिए अतिशय प्रसन्नता वाली रही.।
नवरंग के रंगारंग कार्यक्रम के दौरान 16 फुड स्टाल और 15 घरेलु समानों के विक्री जैसे कीचन,कपड़े, खिलौने, कास्मेटिक आयटम,हैंडलूम, हर्बल प्रोडक्ट, ज्वैलरी एवं हाऊस कीपिंग सामानों को एक छत के निचे प्रर्दशनी लगाई गयी.।
नवरंग के मंच पर महिलाओं की ओर से अपने प्रतिभा के प्रर्दशित करते ब्युटीपार्लर की सुंदरतम पहचान के रुप में संजी सँवरी दुल्हन के साथ मंच सांझा किया तो नृत्य कला में निपुण महिलाओं ने बच्चों से लेकर महिलाओं की नृत्य का कौशल मंच से प्रस्तुत किया। जिन्हें पुरस्कृत भी किया गया.।
बोईसर नवरंग महिला टीम का का मोटो नारी शक्ति के उत्थान के तहद प्रतिभावान महिलाओं को मंच देना, कामकाजी महिलाओं द्वारा तैयार किये जा रहे सामग्रियों को बाजार में विक्री के लिए प्रचारित कराना और उनके हुनर को निखारना रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बोईसर के विधायक राजेश पाटिल ,जिला परिषद सदस्या भावना सु. बिचारे के साथ बविआ के तालुकाध्यक्ष प्रभाकर पाटिल,बोईसर विभागाध्यक्ष निलेश नगरकर,तालुका युवाध्यक्ष महेंद्र राजपूत, राजेश त्रिपाठी, हेमंत कदम और नुपुर नगरकर, शिखा कोठरी संग बड़े तादाद में गणमान्य उपस्थित रहे.।
बोईसर विधायक राजेश पाटिल ने नवरंग महिला टीम के महिला उत्थान के लिए किये जा रहे प्रयास का सराहना करते उन्हें बधाई दी.। कार्यक्रम के प्रायोजक अधिकारी लाईफ लाईन हास्पिटल, पुरोहित थाल,एस आर पियुष-निलेश नगरकर,बृजवासी स्वीट्स, गीतांजलि विल्डर्स- कुलदीप कोठरी,बांबे रेयांस फैशन लिमटेड,ऊषा ग्रीन ई-बाईक्स,शिवशक्ति सामाजिक संगठना प्रमुख संजय ज.पाटिल, अराधना ज्वैलर्स, निलेश बाईकर्स बोईसर,सीट्री फाईन डाईन,औरा पेंटिंग्स सर्विसेज- अनिता यादव, एस.एम.लाईन- सुशील मिश्रा, होटल रेयांस ग्रेंड, इनोवा ट्रांसपोर्ट- संदीप घरत,किड्स जोन स्कूल ओस्तवाल वंडर सिटी,टैली एकेडमी कंप्यूटर कोचिंग बोईसर आदि रहे हैं।