Reported By: Omprakash Dwivedi
Published on: Dec 14, 2023 | 10:40 PM
1047
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
ओमप्रकाश द्विवेदी
पालघर। औद्योगिक शहर बोईसर के टीमा हाल में गुरुवार,14 दिसंबर की शाम सर्व समाज बोईसर की ओर से आहूत राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व.सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की असमय गोलोकवासी होने पर पीड़ा प्रकट करते बड़ी संख्या में उपस्थित प्रबुद्धजनों ने भाववीनी श्रद्धांजलि भेंट करते श्रद्धा सुमन प्रकट किये।
बतादें कि राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर स्थित उनके निवास पर मंगलवार,5 दिसंबर को घर में घुसकर तीन आतातायियों ने दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग झोक दी, जिन्हें ताबड़तोड़ नजदीकी मेट्रोआस अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा ईलाज के दौरान गोगामेड़ी स्वर्ग सिधार गये। हालांकि उनके नीजी सुरक्षा गार्ड्स की ओर से बचाव में की गयी फायरिंग में एक हमलावर मौके पर ही मारा गया।
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोगामेड़ी की अचानक नृशंस हत्या से उनसे जुड़े लोगों को काफी गहरा अघात लगा है। लोग हतप्रद है और आगे उनके द्वारा समाज के हितैषी के रुप में दिये गये निर्देशों को पुरा करने की दृढसंकल्पित होकर पुरा करना सच्ची श्रद्धांजलि मान रहे है।
औद्योगिक शहर बोईसर टीमा हाल में आयोजित सर्व समाज की ओर से श्रद्धांजलि सभा में सभी ने उनके प्रतिमा पर बारी-बारी से पुष्पांजलि और आदरांजलि भेंट करते विनम्र अभिवादन किया।
इस अवसर वक्ताओं ने सच्चे मन से दुःखद घड़ी में गोगामेड़ी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते उन्हें एक एक योद्धा के रुप असमय समाज से विमुख होने को अपूरणीय क्षति बताया।
स्व. गोगामेड़ी अमर रहे की गूंज के बीच वक्ताओं ने असमय मौत को दुर्भाग्यपूर्ण और कायरता पूर्वक हत्या का तीव्र भर्त्सना भी की।
श्रद्धांजलि सभा को शिवशक्ति सामाजिक संगठना प्रमुख संजय जे.पाटील,भाजपा के अंकुर राऊत,विहिप के मनोज मिश्रा और तमाम प्रबुद्धजनों ने संबोधित करते मंतव्य व्यक्त किया।
श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष जीवन सिंह, संगठन मंत्री विक्रम सिंह, बजरंग दल गौरक्षा प्रमुख कोंकण प्रांत चंदन सिंह, बजरंग दल जिला संयोजक जयेश घरत, समाजसेवी विक्रम सिंह खरोकड़ा,तेन सिंह, सत्येंद्र सिंह शेखावत, किशन जी माली,दीपक सिंह राजपुरोहित,बेटेगाँव सरपंच संदीप घरत व उत्तर क्षेत्रीय संस्था रजि.के सज्जन(लालाजी) गुप्ता ,हनुमान सिंह समेत बड़ी संख्या में सभ्रांत जन उपस्थित रहे।
शोक सभा के समापन पर उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।