◆बोईसर विधायक ने जल्दी कार्य शुरू करने का दिया भरोसा।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
पालघर। जर्जर इमारत में औद्योगिक शहर बोईसर के मजदूर, असहाय, असंख्य मरीजों के इलाज भगवान भरोसे कर रहा बोईसर ग्रामीण अस्पताल के हालात का जायजा लेने के उपरांत बोईसर के विधायक राजेश पाटिल ने प्रशासन से बोईसर वासियों के लिए अधिकृत जगह का एक प्रतिनिधि म़ंडल के साथ शुक्रवार को निरीक्षण करने के बाद वहां उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि नये अस्पताल के लिए भवन निर्माण के जल्दी शुरू करने के अड़चनों को दुरुस्त कर लिया जायेगा।
बतादें पिछले महिने विधायक ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बोईसर नावापुर रोड पर जीर्णशीर्ण भवन में अपने दशा पर बिलखते अस्पताल का दौरा करते हुए जल्दी कारवाई का भरोसा दिलाया था।
बोईसर अस्पताल के लिए आरक्षित जगह का शुक्रवार को विधायक राजेश पाटिल जिले के नवनियुक्त शल्य चिकित्सक डाँ.अनिल थोरात व राजेंद्र केलकर के साथ अन्य प्रतिनिधि मंडल में जिलापरिषद समाज कल्याण सभापति विष्णु कड़व,जिलापरिषद सदस्या भावना बिचारे, पंचायत समिति सदस्य अनिल रावते, बविआ तालुकाध्यक्ष प्रभाकर पाटिल,एड.नितिन भोईर, पालघर शहर अध्यक्ष संदीप परदेसी, डायमंड चढ्ढा, अनिल खंदारे, राहुल पाटिल के साथ निरीक्षण करते हुए अविलंब निर्माण कार्य स्वास्थ्य विभाग से शुरू कराने का भरोसा दिलाया है।
मालूम रहे औद्योगक शहर बोईसर वासियों को एक अदद अस्पताल की निहायत जरूरत है जिसे पुरा करते हुए जरूर विधायक आपने चुनावी एजेंडा को हरकिमत पर पुरा कर बड़ा सौगात देना चाहते है।