Reported By: Omprakash Dwivedi
Published on: May 25, 2020 | 2:36 PM
10037
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कोरोना अपडेट्स में आज मिली जानकारी के मुताबिक आज जिले में कुछ चार नये केसेज सामने आये है।जिनमें अर्नाला के रोगी संख्या 66,67 एक पुरुष और दूसरी महिला रोगी क्रमाँक 59,60 से संक्रमित बताये जा रहे है।इसके अलावें वानगाँव के रोगी संख्या 68 पुरुष पुलिस कांस्टेबल है जो वसई विरार महानगर पालिका में कार्यरत था। जो संक्रमित हो गया है। तारापुर निवासी रोगी संख्या 69 पुरुष पुलिस कांस्टेबल भी वसई विरार महानगर पालिका में तैनाती के दौरान संक्रमित हुआ है।Topics: पालघर न्यूज़ बोईसर न्यूज़