Reported By: Omprakash Dwivedi
Published on: Mar 20, 2021 | 8:09 PM
1823
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पालघर.।एशिया का नं.1औद्योगिक क्षेत्र बोईसर का जीर्णशीर्ण अवस्था में पड़ा बिमारों का ईलाज करने वाले ग्रामीण अस्पताल को फिर से नये ईमारत बनाने की बाधाओं को दुर करने में क्षेत्रीय विधायक राजेश पाटिल का अथक प्रयास व पालघर के विधायक श्रीनिवास बनगा व जिला परिषद सदस्या भावना विचारे का नीतिगत सहयोग रंग ला रहा है।
जानकारों का मानें तो विधायक द्वय का जनता के साथ किया गया वायदा जिलाधिकारी पालघर की अनुशंसा पर पुरी होने जा रही है। विधानसभा सदस्यों की दुरदर्शिता,जिलापरिषद सदस्या व स्वास्थ्य विभाग पालघर की म़ांग को मंजूर करते हुए जिलाधिकारी ने मौजे सरावली(बोईसर) तहसील पालघर के संजयनगर में ग.न.104/1 अ में 0.60.0 हेक्टेयर जगह बोईसर ग्रामीण अस्पताल के नये ईमारत के निर्माण हेतु देने का आदेश 19.03.21 को निर्गत कर दिया है।
बतादें कि अर्सो से बोईसर शहर के नावापुर रोड पर जीर्णशीर्ण हालत में स्वयं बिमार सा बना ग्रामीण अस्पताल बड़ी आबादी वाले शहर के जरुरतमंदों को गाहे बगाहे ईलाज तो खतरों के खिलाड़ी बन कर रहा था। जिसे बाद में जानलेवा जानकर स्वास्थ्य विभाग ने पिछले महीने यहां से अस्थायी रुप से तारापुर अस्पताल से ईलाज से संलग्न कर दिया था। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और समाजसेवीयों समेत गणमान्यों ने समय समय पर शासन से आबादी के हिसाब से तमाम सुविधाओं से सुसज्जित अस्पताल के लिए निरंतर प्रशासन की ओर आसरा किये बैठे था.।
Topics: पालघर न्यूज़ बोईसर न्यूज़