News Addaa WhatsApp Group link Banner

बोईसर ● राष्ट्रीय हिंदू सेवा संघ के दुसरे प्याँऊ सेंटर का बोईसर पीआई ने की उदघाटन.।

Omprakash Dwivedi

Reported By:
Published on: May 2, 2022 | 9:05 PM
547 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

बोईसर ● राष्ट्रीय हिंदू सेवा संघ के दुसरे प्याँऊ सेंटर का बोईसर पीआई ने की उदघाटन.।
News Addaa WhatsApp Group Link

पालघर.। भीषण गर्मी उपर से लपलपाती लूँ और आसमान में चढा तापमान में सड़कों पर चलना तो अब मजबूरी बन गया है। औद्योगिक क्षेत्र तारापुर में काम के सिलसिले में सड़कों पर आवाजाही गर्मी को मजबूरन चुनौती दे रही है तो पसीने से तरबत्तर राहगीरों के लिए पीने के शीतल जल की तलाश को जनकल्याण के मकसद से राष्ट्रीय हिंदू सेवा संघ ने उपलब्ध कराने का प्रण लिये हुए है। “क्योंकि जल है तो जीवन है.!

आज की हॉट खबर- डोल समितियों के पदाधिकारियों संग पुलिस की बैठक

 आम लोगों के जरुरतों के मद्देनजर सोमवार को औद्योगिक शहर बोईसर में रेलवे स्टेशन से महज कुछ चंद दुरी पर एमआयडीसी तारापुर की ओर जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे नावापूर रोड पर बीकानेर स्वीट्स के समीप शुद्ध शीतल पेयजल प्याँऊ सेंटर द्वितीय का शुभारंभ बोईसर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुरेश कदम के करकमलों से सुबह 11.00 वरिष्ठ गणमान्य अतिथियों,
पदाधिकारियों,सहयोगियों की उपस्थिति में की गयी.।


इस सुअवसर पर बजरंग दल के जिला संयोजक
चंदन सिंह, विहिप के प्रखंड प्रमुख एसपी सिंह,राष्ट्रीय
हिंदू सेवा संघ के राष्ट्रीय महासचिव सोहनलाल पालीवाल,राष्ट्रीय मंत्री गोपाल सिंह, महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी राजेश राठौर, प्रदेश महासचिव अमित सिंह, महाराष्ट्र आईटी सेल प्रभारी नारायण जोशी,जिला उपाध्यक्ष यजुर्वेद सावे,महासचिव एस.एस.तिवारी, रोहित सिंह,जिला संगठन मंत्री राजेश वर्मा तहसील टीम के उपाध्यक्ष व्ही.टी.पाण्डेय,संगठन मंत्री रमेश मालवीय, बोईसर प्रखंड अध्यक्ष पटवा जयकुमार,प्रखंड उपाध्यक्ष चंद्रबली यादव,प्रखंड सचिव मनीष श्रीवास्तव
,भाजपा नेत्री तुलसी आर.छीपा, पुष्पा तिवारी, आपणो सखी सहेली महिला मंडल अध्यक्षा योगिता भगत,गीता मुंदरा समेत अनेक जन उपस्थित रहे।


राष्ट्रीय हिंदू सेवा संघ पालघर जिला अध्यक्ष ललित माली ने कार्यक्रम के समापन पर सभी गणमान्यों एवं उपस्थित जनों क़ो शोभा बढाने के लिए हृदय से आभार प्रकट किया.।

Topics: पालघर न्यूज़

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking