Reported By: Surendra nath Dwivedi
            
                Published on: Feb 20, 2021 | 5:46 PM            
            818
            लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
        
 
                        
                        
                        
                        कुशीनगर उत्तरप्रदेश -बिहार सीमा पर स्थित शिवसागर पोखरा हफुआ जीवन के प्रांगण में कल 21 फरवरी दिन रविवार से अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच कल खेला जाएगा।
उक्त जानकारी समाजसेवी संजय लाल श्रीवास्तव ने देते हुये मीडिया को बताया की इस प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें की आने की स्वीकृत प्रदान हो चुकी है। जो कल से शुभारम्भ हो रहा है। इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच 27 फरवरी को खेला जाएगा। सनद हो की यह स्थान उत्तरप्रदेश -बिहार सीमा पर स्थित है। यहाँ पर युवाओं को खेल से अच्छा रिश्ता रहता है। जो तरयासुजान थाना क्षेत्र के सलेमगढ़ बाजार राष्ट्रीय राज मार्ग28 से चार किमी पूरब औऱ तिनफेडिया रेलबे स्टेशन से दो किमी पश्चिम व तरयासुजान से पाँच किमी दक्षिण औऱ बथना कुटी (बिहार) से सात किमी उतर स्थित है। यह प्रतियोगिता ग्रमीण अंचल के लिये एक ऊर्जावान प्रतियोगिता होगी।